वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच हुए विवाद के बाद कैंपस को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. बुधवार सुबह बिरला और अय्यर हॉस्टल के लड़कों आपस में भिड़ गए. इसके बाद बीएचयू कैंपस में 6 थानों की पुलिस के साथ पीएसी तैनात की गई है. जानकारी के मुताबिक लड़के अभी भी हॉस्टलों के अंदर मौजूद हैं लेकिन पुलिस फिलहाल हॉस्टल में जाने से बच रही है. इस घटना के बाद एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है वहीं करीब 15 छात्रों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस की मौजूदगी की वजह से लड़के हॉस्टल के अंदर हैं लेकिन स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है.


ये पूरा मामला हॉस्टल में सुबह नाश्ते के वक़्त शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि बिरला हॉस्टलका मेस पिछले एक हफ्ते से बंद है जिसकी वजह से बिरला के छात्र पास के अय्यर हॉस्टल में खाना खा रहे थे. आज सुबह नाश्ते की वक्त अय्यर हॉस्टल में भीड़ ज्यादा बढ़ गई तो अय्यर के छात्रों ने शटर बंद कर जो छात्र अंदर मौजूद हैं, पहले उनको खिलाने का सुझाव दिया. इसके बाद मेस वाले ने छात्रों के कहने पर शटर बंद कर दिया. इसको लेकर बिरला के छात्र नाराज़ हुए और उनकी अय्यर के छात्रों के साथ कहासुनी हो गई.


इसी बीच बिरला हॉस्टल के एक लड़के को अय्यर के छात्रों ने पीट दिया. इस पिटाई से गुस्साए बिरला के छात्रों ने भी अय्यर के छात्रों से मारपीट शुरू कर दी. अय्यर छात्रावास के बाहर खड़ी क़रीब 50 मोटरबाइकों को छात्रों ने तोड़ दिया. माहौल तनावपूर्ण देख बीएचयू प्रशासन ने पुलिस को बुलाया. जब पुलिस ने कार्रवाई करने की कोशिश की तब पुलिसबल के ऊपर भी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने पथराव किया.


पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और एक छात्र को गिरफ्तार कर 15 को हिरासत में लिया है. बीएचयू में छात्र की गिरफ्तारी और हिरासत में लिए जाने से फिर से छात्र उग्र हो गए और हल्की झड़प हुई. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव बना हुआ है. 6 थानों की पुलिस के अलावा पीएसी की तैनाती बीएचयू में है.