नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के झगड़े में अब सुलह की रही बची कसर भी पूरी हो गई है. सियासत के दंगल में बेटे अखिलेश से मात खाते पिता मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वो ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.


सुबह में बाप-बेटे में समझौते के आसार के बीच अपने झुकने का संकेत देने वाले मुलायम ने शाम होते-होते पलटी मार ली और कड़े रुख का संकेत देते हुए कहा, ” मैं ही समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं और शिवपाल यादव प्रदेश अध्यक्ष हैं.”


राम गोपाल और अखिलेश के एक जनवरी को बुलाए गए पार्टी अधिवेशन को भी मुलायम सिंह यादव ने फर्जी करार दिया. मुलायम सिंह ने कहा, ''रामगोपाल पार्टी से बर्खास्त थे और बर्खास्त व्यक्ति को अधिवेशन बुलाने का अधिकार नहीं हैं. इस बयान के बाद इस बात के पक्के आसार हैं कि प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक कल मुलायम सिंह यादव अपने गुट के नेताओं के साथ चुनाव आयोग में अपनी दलील रखेंगे.


इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले मुलायम के दिल्ली वाले घर में शिवपाल और अमर सिंह के साथ उनकी एक लंबी बैठक चली. इस बैठक में बात ना बनने के बाद ही मुलायम सिंह यादव ने अपने तेवर साफ किए. मुलायम आज सुबह ही दिल्ली पहुंचे हैं.


सूत्रों के मुताबिक आज सुबह मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश से फोन पर बात की थी. मुलायम ने प्रस्ताव रखा था कि अखिलेश उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष, शिवपाल को प्रदेश अध्यक्ष माने, इसके साथ ही टिकट को लेकर जो भी बात है वो शिवपाल के साथ बैठकर निपटा लें. अखिलेश ने मुलायम के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया.


आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की बात का जवाब रामगोपाल यादव आज सुबह एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए दे चुके हैं. रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्होंने मुलायम सिंह को जानकारी देने के बाद ही पार्टी अधिवेशन बुलाया था.