नई दिल्ली: बिहार के मधेपुरा से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने पीओके में वायुसेना की कार्रवाई पर कहा कि भारत अपने जवानों की शहादत यूं बर्दाश्त नहीं करेगा. भारतीय सेना हर कीमत पर बदला लेगी. उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान और आंतकवाद को करारा जवाब है. पप्पू यादव ने ट्वीट किया, ''भारतीय वायु सेना के पराक्रम को मेरा सलाम! पाकिस्तान और आतंकवाद को करारा जवाब! भारत अपने जवानों की शहादत यूं बर्दाश्त नहीं करेगा, भारतीय सेना हर कीमत पर पूरा बदला लेगा.''





वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की सरकार को हमने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ जो भी कार्रवाई वो की जाए. सीएम ने कहा कि लोगों के मन में आक्रोश है. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो चुकी है.


ताजा जानकारी के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में जैश के कश्मीरी ऑपरेशन के हेड मुफ्ती अजहर और मसूद अजहर का भाई इब्राहिम अजहर भी मारा गया. इससे पहले मसूद अजहर के साले के मारे जाने की खबर भी सामने आ चुकी है.


बता दें कि भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज विमानों के जरिए पीओके में करीब 21 मिनट तक बमबारी की. तड़के 3.30 बजे यह हमला किया. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 1000 किलो बरसाए. इस कार्रवाई में 200 से 300 आतंकवादी मारे गए हैं. साथी ही जैश का ऑपरेशनल ऑफिस अल्फा-3 को तबाह कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में 350 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है, जिनमें से 25 ट्रेनी बताए जा रहे हैं.


पुलवामा का बदला पूरा हुआ


14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर आत्मघाती बम हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी और आज एयर स्ट्राइक करके उसके अल्फा 3 ठिकाने को भारतीय वायुसेना ने तबाह कर दिया. विदेश मंत्रालय ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि जैश देश पर फिर हमला कराने के फिराक में था इसलिए ये कार्रवाई जरुरी हो गई थी.


यह भी देखें