UP: अब चुटकी में निपटेंगे आपकी शिकायतें, बनेगा 'फीडिंग सेंटर'
लखनऊ: जनता की शिकायतों का समय पर निपटारा करने के लिए के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नया फीडिंग सेंटर बनाने का निर्देश दिया है . उन्होंने कहा कि एक आईएएस अधिकारी की तैनाती मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई है जो कि शिकायतों का उचित समय के भीतर निपटारा सुनिश्चित करेगा.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कल बताया कि विभिन्न माध्यमों मिल रही जन शिकायतों को समयसीमा के भीतर निपटारा करने का निर्देश दिया गया है. योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला आम जनता की समस्याओं को जल्दी से जल्दी दूर करने के लिए किया है..
प्रवक्ता ने बताया कि जन सुनवाई प्रणाली में फीडिंग के लिए नये फीडिंग सेंटर की स्थापना के निर्देश दे दिये गये हैं. योगी ने कहा है कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.
योगी ने हाल ही में खराब प्रदर्शन कर रहे दस जिलों के जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा था. इन जिलों में राजधानी लखनऊ भी शामिल है. योगी ने पाया कि लखनऊ, हरदोई, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, सीतापुर, आगरा, जौनपुर और लखीमपुर खीरी जिलों में जन शिकायतों के निपटारे के मामले में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है.