ICC CT 2017: बांग्लादेश के खिलाफ 'विराट' जीत पर बोले योगी, 'बधाई, हमें टीम इंडिया पर गर्व हैं'
लखनऊ: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां रविवार को उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. टीम इंडिया की इस विराट जीत पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने बधाई देते हुए पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं भी दी.
''पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए शुभकामनाएं''
भारत की शानदार जीत पर सीएम योगी ने ट्वीट किया, ''हम लोगों को टीम इंडिया पर गर्व हैं। बधाई टीम इंडिया! #INDvBAN, पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए मेरी शुभकामनाएं।''
हम लोगों को टीम इंडिया पर गर्व हैं। बधाई टीम इंडिया! #INDvBAN पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल के लिए मेरी शुभकामनाएं । pic.twitter.com/3OAz632MAg
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2017
50 ओवरों में बांग्लादेश ने बनाए कुल 264 रन
आपको बता दें कि टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और उन्होंने 50 ओवरों में कुल 264 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को एक बार फिर शिखर धवन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाज़ों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. लेकिन इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा करने से पहले ही धवन 46 रन बनाकर कप्तान मुर्तज़ा की गेंद पर वापस पवेलियन लौट गए.
धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा ने लगाया 11वां वनडे शतक
इसके बाद मैदान पर रोहित का साथ देने उतरे कप्तान विराट कोहली ने उनके साथ मिलकर 178 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. रोहित शर्मा ने धमाकेदार तरीके से बल्लेबाज़ी करते हुए वनडे करियर का 11वां शतक लगाया. उन्होंने 129 गेंदों पर 123 रन बनाए. वहीं कप्तान कोहली ने एक बार फिर शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया. विराट ने 78 गेंदों में कुल 96 रन बनाए.