सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए दिल्ली रवाना हुए कुशवाहा, कहा- जरूरत पड़ी तो पीएम मोदी से भी बात करेंगे
आरएलएसपी अध्यक्ष से जब ये पूछा गया कि वे कितनी सीटें चाहते हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ये बातचीत करना ठीक नहीं है. बातचीत के टेबल पर ही इसका जिक्र किया जाएगा.
पटना: बिहार से बड़ी खबर आ रही है. सीट बंटवारे की बातचीत के लिए केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. कुशवाहा ने कहा कि उन्हें सोमवार को दिल्ली पहुंचना था. जेडीयू-बीजेपी के सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर उन्होंने कहा कि अभी संख्या को लेकर कोई बात नहीं हुई है. बराबर-बराबर सीटों का मतलब पांच-पांच या 10-10 भी हो सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे इन मुद्दों पर पीएम नरेंद्र मोदी से भी बातचीत करेंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "कल ही मीटिंग है, ऐसा कुछ नहीं है. आज मुझे दिल्ली पहुंचना था, कई रोज से हम दिल्ली से बाहर थे. बीच में वहां से मिलकर बात करने के लिए से संवाद आया था. हमने कहा था कि बीच में हम नहीं आ पाएंगे, पार्टी का कार्यक्रम है. उसके चलते मैं नहीं जा सकता था. मैंने कहा था कि 29 तारीख को आऊंगा, तो आज जा रहे हैं. बात कल ही होगी यह तय नहीं है, लेकिन बात होगी.''
आरएलएसपी अध्यक्ष से जब ये पूछा गया कि वे कितनी सीटें चाहते हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ये बातचीत करना ठीक नहीं है. बातचीत के टेबल पर ही इसका जिक्र किया जाएगा.
वहीं तेजस्वी यादव से मुलाकात पर उन्होंने कहा, ''उसके बारे में कुछ भी ऐसा नहीं है. हम आज भी कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी को भारत का अगला प्रधानमंत्री देशहित के लिए कम से कम पांच सालों के लिए बनना जरूरी है. इस दृष्टि से हमारी पार्टी काम कर रही है, आगे भी करेगी.''