मेरठ: विश्व हिंदू परिषद के राममंदिर निर्माण अभियान के साथ अब बीजेपी और संघ खुलकर खड़े दिखाई दे रहे हैं. मेरठ के बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार से संसद में राममंदिर बनाने के लिए कानून लाने की अपील की है. साथ ही राहुल गांधी को इस मुद्दे पर समर्थन करने की चुनौती दी है. राजेंद्र अग्रवाल ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के रवैये को दुखदायक कहा.
मेरठ से बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने चुनौती देते हुए कहा है कि राहुल गांधी अगर हिंदू हैं तो रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का संसद में समर्थन करें. इस तरह यह समस्या तीन-चौथाई हल हो जायेगी. अग्रवाल ने कहा कि रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण देश की पहचान का मुद्दा है. ऐसे में मंदिर मुद्दे की सुनवाई पर सुप्रीमकोर्ट की टिप्पणी दुखदायक है.
उन्होंने कहा कि पिछले चीफ जस्टिस ने निरंतर सुनवाई कर अक्टूबर में जल्द फैसला करने की बात कही थी. सुप्रीमकोर्ट का जनआस्था के इतने बड़े विषय को यह कहकर टालना कि हमारे पास और भी विषय हैं, यह दुखदायक है. उन्होने कहा कि लोकतंत्र में जनसंख्या के लिहाज से भी देखा जाये तो देश में सबसे बड़ी जनसंख्या हिन्दुओं की है, जिसकी आस्था राममंदिर निर्माण से है.
सैंडिल पर लगी धूल को अर्दली से साफ कराते दिखे योगी के मंत्री मोती सिंह
बीजेपी सांसद ने कहा कि 1952 से इस मुद्दे को अदालत में टालने की कोशिश की जा रही है. 1992 से भी देखा जाये तो बहुत समय हो गया. हाईकोर्ट ने भी इस मुद्दे पर सुनवाई पूरी करने में बहुत समय लिया. केवल अनुवाद के लिए 5 महीने खर्च किये गये. कोर्ट जिस अंदाज से इस केस को देख रहा है, ऐसा लगता कि मामले को टालने की कोशिश हो.
चुनाव से पहले इस मुद्दे को गर्माने के सवाल पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि चुनाव से दृष्टि से इस मसले को नही देखना चाहिए. हमारी प्रतिबद्धता है कि संकल्प-पत्र में किये गये वायदे पूरे करें, यह मुद्दा भी उसी में से एक है. हम संसद में केंद्र सरकार से मांग करेगे कि अगर सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर पहल नही करता तो सरकार कानून लेकर आये. सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन रहने के बाबजूद सरकार इस पर कानून बना सकती है, ऐसा बयान सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस का भी आया है.