प्रयागराज: अखिलेश यादव राज में यूपी में हुए खनन घोटाले की अहम सुनवाई आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी. खनन घोटाले में ही देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने पिछले हफ्ते महिला आईएएस अफसर बी. चन्द्रकला के आवास पर छापेमारी की थी, जबकि जांच के दायरे में समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के भी आने की आशंका जताई जा रही है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होने वाली सुनवाई में जांच एजेंसी सीबीआई को प्रोग्रेस रिपोर्ट पेश करनी है. दोपहर करीब बारह बजे चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर और जस्टिस चंद्रधारी सिंह की डिवीजन बेंच में होने वाली सुनवाई में अदालत जांच एजेंसी को कोई नये दिशा निर्देश भी जारी कर सकती है.आज होने वाली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है.
हाईकोर्ट में इस मामले की नियमित सुनवाई बारह जनवरी को होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनवाई आज ही की जाएगी.
अखिलेश राज में बड़े पैमाने पर हुए अवैध खनन की सीबीआई जांच के आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ही अट्ठाइस जुलाई साल 2016 को दिए थे. तत्कालीन अखिलेश सरकार ने हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ स्पेशल अपील भी दाखिल की थी, लेकिन अदालत ने न सिर्फ अपील को खारिज कर दिया था, बल्कि सरकार को कड़ी फटकार भी लगाई थी. अदालत ने उस वक्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर कुछ गड़बड़ नहीं हुआ है तो डरने की क्या जरूरत है.सीबीआई जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
हाईकोर्ट के आदेश पर शुरू हुई जांच में सीबीआई ने सबसे पहले कौशाम्बी जिले में हुए खनन को लेकर केस दर्ज किया था और उसके बाद हमीरपुर जिले में किया था. कथित घोटाले के वक्त हमीरपुर की डीएम तेज तर्रार महिला आईएएस बी चन्द्रकला थीं. उन पर आरोप था कि ई-टेंडरिंग की अनदेखी करते हुए मनमानी तरीके से खनन पट्टे बांटे थे और कई लोगों को फायदा पहुंचाया था. सुनवाई दोपहर करीब बारह बजे होने की उम्मीद है.