फिरोजाबाद: नकद निकासी आपके द्वार, अब बैंक में लाइन लगाने की जरूरत नहीं
यूपी के फिरोजाबाद जिले में नगर निगम और डाक विभाग ने नई पहल की है. अब महिलाओं, दिव्यांगों और वृद्ध जनों के लिए घर-घर मिनी ATM पहुंचेगा.
फिरोजाबाद: लॉकडाउन की वजह से रुपये निकालने को लेकर वृद्ध, महिलाओं और दिव्यांगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैंक तक जाने की उनकी इस दिक्कत को दूर करने के लिए डाक विभाग और नगर निगम ने एक पहल की है. जिसमें उन्होंने ई-रिक्शे में एक मिनी एटीएम की व्यवस्था शुरू की गई है. अब नगद निवासी खुद आपके द्वार पर होगी.
नगर निगम ने गुरुवार को इस मिनी एटीएम का शुभारंभ किया. इसकी मदद से अब किसी भी जरूरतमंद को लॉकडाउन के दौरान बैंक जाकर नकदी निकालने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी. इस पहल से बैंक में भी भीड़ इकट्ठा कम होगी. इस मोबाइल एटीएम से आप कम से कम 10 हजार रुपये निकाल सकते हैं.
फिरोजाबाद डाकघर अधीक्षक विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि ये हमारा एप है, जो आधार आधारित सेवा है. इसे एक चलता फिरता मोबाइल सर्विस कहते हैं. इससे आप मिनिमम 10 हजार रुपये तक का अमाउंट निकाल सकते हैं. यह सुविधा उन लोगों के लिए हैं, जो घर पर रहे हैं। बीमार और एटीएम न जा पाने वाले लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हम डोर टू डोर यह सुविधा पहुंचाने में कार्ययत हैं.
फिरोजाबाद कोरोना अपडेट
फिरोदाबाद जनपद में कोरोना संक्रमित केस की बात करें, तो जिस तेजी से यहां संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई थी, उसी तेजी से अब स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है. मंगलवार सुबह चार संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. रात होते-होते 18 और मरीजों को आइसोलेशन वॉर्ड से छुट्टी दे दी गई. अभी तक जिले में कुल 111 मरीज कोरोना की जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में वर्तमान में कुल 57 मरीजों का आइसोलेशन वार्डों में इलाज चल रहा है. वहीं, 8 मरीज जिले के बाहर के अस्पतालों में भर्ती हैं. अभी तक जिले में कोरोना से चार मौतें हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें:
आगरा में सख्ती का दिखा असर, चार दिन में तेजी से गिरा कोरोना संक्रमण का ग्राफ