एक्सप्लोरर
गोंडा: स्कूल में क्वारंटाइन 16 साल के लड़के की सांप के काटने से मौत
हरियाणा से गोंडा पहुंचे प्रवासियों मजदूरों में शामिल 16 साल के लड़के की स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में सांप काटने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि स्कूल में कोई साफ-सफाई नहीं थी. इसी कारण ये घटना हुई.
![गोंडा: स्कूल में क्वारंटाइन 16 साल के लड़के की सांप के काटने से मौत In Gonda Migrant dies of snake bite in quarantine centre गोंडा: स्कूल में क्वारंटाइन 16 साल के लड़के की सांप के काटने से मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/15224511/gonda-snake-bite.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोंडा: यूपी के गोंडा जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के इमलिया गांव में गुरुवार को हरियाणा से लगभग 33 प्रवासी मजदूर पहुंचे. सभी मजदूरों को गांव के ही एक स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है. इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर में हुए एक हादसे से एक बच्चे की जान ले ली. दरअसल, बीती रात क्वारंटाइन किए गए 16 वर्षीय बच्चे को एक जहरीली सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसको कुछ लोगों ने अपने निजी संसाधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप
परिजनों का आरोप है कि स्कूल में कोई साफ-सफाई न होने कारण इस तरह की घटना हुई है. उनका आरोप है कि जब रात में बच्चे को सांप ने काटा, तो इसकी सूचना दिए जाने के आधे घंटे बाद तक भी डायल 112 पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची ही नहीं. जिसके बाद परिजनों ने बाइक से बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. अब परिवारवालों को रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.
हरियाणा से लगभग 33 पहुंचे थे गोंडा
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामासी के कारण गैर प्रांतों में फंसे लोग अब अपने गांव वापस लौट रहे हैं. जिन प्रवासियों में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उन्हें सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. जिनमें लक्षण नजर नहीं आते हैं, उन्हें 21 दिन तक होम क्वारंटाइन की सलाह दी जा रही है. गुरुवार को हरियाणा से लगभग 33 की संख्या में मजदूर थाना वजीरगंज क्षेत्र के इमलिया गांव में पहुंचे. सभी को गांव के स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया. जहां रात में सांप काटने के चलते इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.
डॉक्टर शोएब अहमद का बयान
जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर शोएब अहमद कहना है कि स्कूल में क्वारंटाइन किए गए बच्चे को सांप ने काट लिया था. जिसके बाद उसके परिवार वाले इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आए. जहां उसकी मौत हो गई.
अपर जिला अधिकारी का बयान
वहीं, इस पूरे मामले पर अपर जिला अधिकारी राकेश सिंह का कहना है तहसील तरबगंज के इमलिया गांव में परिवार की सहमति पर उन्हें स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया. जहां सांप के काटने की वजह से उनके 16 साल के बेटे की मौत हो गई. इसकी सूचना मिली है. रिपोर्ट आने के बाद आपदा के तहत जो भी अनुमन्य होगा, वह सहायता घरवालों को दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:
प्रेमिका की खातिर पूरे परिवार को खत्म करनेवाला अपना ही बेटा निकला मास्टर माइंड...पढ़ें सनसनीखेज मर्डर स्टोरी
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)