कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग को लगी आग, परिजनों ने जमीनी विवाद में जलाने का लगाया आरोप
कानपुर देहात में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग को आग लगने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने परिजनों ने जमीनी विवाद में उनके बेटे को जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर: कानपुर देहात के एक गांव में नाबालिग के जिंदा जलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. अफरा-तफरी में पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित के परिजनों ने आरोप लगाया कि परिवार के जमीनी विवाद को लेकर ही बेटे को जिंदा जलाया गया. इससे पहले भी दोनों पक्षों का विवाद हो चुका है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामला कानपुर देहात जिले के बरौर थाना क्षेत्र के बरौर गांव का है. जहां ट्यूबवेल पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग लड़के की आग लगने से वो बुरी तरह से झुलस गया. मामले की जानकारी गांव परिजनों को लगी, तो सूचना पुलिस को दी गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़के को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत बिगड़ता देख उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है. वहीं, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिवार के लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था. जिसकी वजह से दो दिन पहले ही झगड़ा हुआ था. पुलिस ने दोनों तरफ से 151 में चालान भी काटा था, लेकिन आज फिर से मौका देखकर इन लोगों ने बेटे को आग लगा दी. फिलहाल, पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी सहित क्षेत्राधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. ये पूरा मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है, जो एक ही परिवार के लोगों के बीच चल रहा है.
यह भी पढ़ें:
बहराइच में महिला की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप