एक्सप्लोरर
Advertisement
मथुरा में ससुरालियों ने महिला के हाथ पर अंगारे रख ली सतीत्व की परीक्षा, मामला दर्ज
मथुरा से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां तंत्र-मंत्र करने वाली एक महिला के कहने पर एक महिला को अपने सतीत्व की परीक्षा देने के लिए पंचों के सामने हाथ पर जलते हुए अंगारे रखकर दिखाने पड़े.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के एक गांव में ऐसा मामला प्रकाश में आया है जिसमें तंत्र-मंत्र करने वाली महिला के कहने पर एक महिला को अपने सतीत्व की परीक्षा देने के लिए पंचों के सामने हाथ पर जलते हुए अंगारे रखकर दिखाने पड़े. इससे उसकी दोनों हथेलियां गंभीर रूप से जल गईं. इस मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है.
पुलिस के अनुसार यह मामला थाना मांट क्षेत्र के गांव जाबरा के मजरा नगला बरी का है जहां गत 18 अक्टूबर को एक महिला को अपना चरित्र पाक-साफ साबित करने के लिए भरी पंचायत में हथेलियों पर जलते अंगारे रखकर दिखाने पड़े. हालांकि, यह अग्नि परीक्षा उसके पति को भी देनी थी, लेकिन उसने हाथ पर अंगारे रखे जाते ही उलट-पुलट कर नीचे फेंक दिए. उसकी पत्नी को अंगारे तब तक रखने पड़े, जब तक कि वहां मौजूद फैसला करने वाले लोग संतुष्ट नहीं हो गए.
मेरठ: नशे में गाड़ी चलाने वाली महिला वकील को जमानत मिली, सदस्यता भी रद्द
हाथरस जिले के थाना सादाबाद क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स ने अपनी दो सगी बेटियों की शादी नगला बरी के दो सगे भाइयों से की थी.
शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में से एक भाई अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा और उससे मारपीट भी करने लगा. महिला ने इससे इनकार किया, लेकिन ससुराल में किसी ने उसकी बात को सच नहीं माना. उल्टे तांत्रिक होने का दावा करने वाली गांव की ही एक अन्य महिला के कहने पर पंचायत बुलाकर अग्नि-परीक्षा लेने का फरमान सुना दिया.
बहराइच में फिर हुआ बवाल, थाना प्रभारी निलंबित, एसपी सभाराज सिंह का तबादला
तय तिथि के अनुसार 18 अक्टूबर को यह परीक्षा कराई गई. पहले पति के हाथों पर कुछ कम सुलगे अंगारे रखे गए. उसने तुरंत ही वे अंगारे दोनों हाथों में उलट-पुलट कर नीचे फेंक दिए. इस पर किसी ने आपत्ति नहीं की. वह मामूली रूप से झुलसा था. लेकिन, जब बहू का नम्बर आया तो उससे वे अंगारे देर तक रखवाए गए. उसकी दोनों हथेलियां बुरी तरह से झुलस गईं.
यह बात जब महिला के परिवार वालों को मालूम पड़ी तो उन्होंने महिला के पति, जेठ, सास-ससुर व दोनों ननदों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत जलाकर मार देने की कोशिश का मामला दर्ज कराया.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर बीती रात मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है. घटना के दौरान मौके पर पंचों की भूमिका निभाने वालों तथा कथित रूप से तांत्रिक के रूप में इस प्रकार की अग्नि-परीक्षा कराने की मुख्य आरोपी महिला की भी तलाश की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
साउथ सिनेमा
Kabaddi
विश्व
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion