मेरठ: वाराणसी, कानपुर के बाद अब मेरठ में भी पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद आलाधिकारी हरकत में आ गए हैं. बुधवार को सड़कों और हॉटस्पॉट पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियो को फेस शील्ड बांटे गए, ताकि वो इस महामारी से खुद को बचा सकें.


मेरठ जोन के ADG प्रशांत कुमार ने जिले के हॉटस्पॉट क्षेत्रों का दौरा किया और निरीक्षण के दौरान पाया कि जो पुलिसकर्मी दिन रात हॉटस्पॉट और सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं, वो असुरक्षित हैं. यही वजह है कि बुधवार को जिले में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को फेस शील्ड दिए गए.


जब एबीपी गंगा ने पूछा कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ही ये कदम क्यों उठाया गया, पहले क्यों नहीं? तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि समय-समय पर पुलिसकर्मियों का निरीक्षण किया गया है, जो भी आवश्यकता हुई है, उन्हें दिया गया है. फिर चाहे मास्क हो या सेनेटाइजर, सब मुहैया कराया गया है और आगे भी मुहैया कराया जाएगा.


मेरठ कोरोना अपडेट

बता दें कि मेरठ में आठ नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 270 हो गया है. वहीं अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 66 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके है. वहीं हॉटस्पॉट की बात करें, तो उनकी संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है और अबतक जिले में 56 हॉटस्पॉट बन चुके हैं, जिसमें से 13 ग्रीन जोन में भी आ चुके हैं.


कोरोना फैलाने पर जमातियों पर कार्रवाई

इसके अलावा कोरोना फैलाने के आरोपों से घिरे जमातियों पर भी कार्रवाई की गई है. जिले में 321 जमातियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई है.  19 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं. सभी विदेशी जमातियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. जलीकोठी मस्जिद के मुतवल्ली पर NSA लगाया गया है, जिसने जमातियों को शरण दी थी और पुलिस पर हमला किया था. जमातियों पर हुई कार्रवाई की ये जानकारी SSP अजय साहनी ने दी है.


यह भी पढ़ें: