मेरठ: पुलिस कर्मियों में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को लेकर 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट वाले स्थानों में ड्यूटी न लगाने का निर्देश जारी किया गया है. दरअसल, मेरठ में 56 वर्षीय दोरोगा पुलिसकर्मी की मौत के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद ये निर्णय लिया गया है.



मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल का निर्देश

मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल ने जोन के सभी जिलों को निर्देशित किया है कि 55 साल से ज्यादा उम्र वाले पुलिसकर्मियों को चिन्हित किया जाए और इनकी ड्यूटी कंटेनमेंट और हॉटस्पॉट वाले स्थानों पर न लगाई जाए. उन्होंने निर्देश दिया है कि फेस मास्क और फेस शील्ड अनिवार्य रूप से पुलिसकर्मी लगाएं. सीओ स्तर पर इसे चेक भी किया जाए, ताकि इसमें कोई कोताही न बरती जाए. जिन क्षेत्रों में खतरा ज्यादा है, वहां पुलिसकर्मियों की रैंडम सैंपलिंग की जाए, ताकि उनकी बीमारी का समय रहते पता हो सके.





पुरानी बीमारी से ग्रस्त पुलिसकर्मियों से ध्यान से हो तैनाती




उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया है. खासतौर से हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में रेगुलर डिसइंफेक्टेंट का उपयोग होते रहना चाहिए. साथ ही, उन्होंने ये भी निर्देशित किया कि पुरानी बीमारियों वाले पुलिसकर्मियों का ध्यान रखा जाए और जो भी पुरानी बीमारी से पीड़ित पुलिसकर्मी हैं, उन पुलिसकर्मियों को भी ध्यान में रखकर उनकी तैनाती की जाए.




56 साल के दारोगा बलबीर सिंह की कोरोना से मौत से हड़कंप

गौरतलब है कि मेरठ में एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत हो गई है. लगभग 56 साल के दारोगा बलबीर सिंह मेरठ के फतेउल्लापुर चौकी पर तैनात थे. बलबीर सिंह की मौत के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद फतेउल्लापुर चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है.


24 घंटे में कोरोना से मेरठ में 4 की मौत

बीते चौबीस घंटे में मेरठ में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद मेरठ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 41 हो गया है. एक तीस साल की महिला की भी मौत कोरोना की वजह से हुई है. बीते चौबीस घंटे में मेरठ में कोरोना के पांच नए केस भी सामने आए हैं. इन पांच नए केस के साथ यहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 536 हो गया है, जबकि अब तक 393 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. यहां अब कुल 102 एक्टिव केस हैं.



यह भी पढ़ें: