मेरठ: यूपी के मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर ने बुग्गी यात्रा निकाली. सपा कार्यकर्ता बुग्गी पर सवार होकर चौराहे पर घूम-घूमकर नारेबाजी करते दिखाई पड़े.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब तो कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल से चलना मुश्किल हो गया है. लिहाजा अब बुग्गी के सहारे ही चलना पड़ेगा. बुग्गी पर सवार अर्धनग्न होकर सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इन लोगों की मांग है कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए.
सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकार डरती है, इसलिए पुलिस को आगे करती है. उनका कहना है कि इस महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है और सरकार है कि कुंभकरण की नींद सो रही है. अगर सरकार जल्द ही बढ़े दाम वापस नहीं लेती, तो सपा बड़ा आंदोलन करेगी, क्योंकि इतिहास में पहली बार हुआ है कि डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है.
यह भी पढ़ें:
UP: मेरठ में कोरोना वायरस के खात्मे के लिए कराई जा रही अनोखी 'कोवी कोटिंग', 3 महीने तक संक्रमण का खतरा नहीं होने का दावा
UP: मेरठ में ठेले पर सब्जी-फल की तरह बिक रहा है सेनेटाइजर, जानें- कार और बाइक को सेनेटाइज कराने के दाम