एक्सप्लोरर
बीएचयू में फर्जी नियुक्तियां किए जाने के मामले में वाइस चांसलर को दो महीने में फैसला लेने का निर्देश
अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि वाइस चांसलर इस बारे में शिकायतकर्ताओं द्वारा दाखिल की गई अर्जी पर दो महीने में उचित फैसला लें और इस बारे में कोर्ट को भी जानकारी दें.

इलाहाबाद:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बनारस हिन्दू युनिवर्सिटी यानी बीएचयू में फर्जी नियुक्तियां किये जाने का आरोप लगाकर दाखिल की गई अर्जी पर सीधे तौर दखल देने से मना करते हुए मामले को युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर के पास भेज दिया है.
अखिलेश ने गेस्ट हाउस तो मुलायम ने लाइब्रेरी बनाने के लिये दाखिल किया नक्शा
अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि वाइस चांसलर इस बारे में शिकायतकर्ताओं द्वारा दाखिल की गई अर्जी पर दो महीने में उचित फैसला लें और इस बारे में कोर्ट को भी जानकारी दें. यह आदेश जसिटस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस इफाकत अली की डिवीजन बेंच ने याचिकाकर्ता व्यंकटेश सिंह, डा.अंगद कुमार सिंह एवं डा.राजीव प्रताप सिंह की अर्जियों पर सुनवाई करने के बाद दिया है.
अदालत में सुनवाई के दौरान बीएचयू का पक्ष रखते हुए उनके वकील अजीत कुमार सिंह का कहना था कि याचिका में उठाई गई आपत्तियां कुलपति की जानकारी में पहले से ही है और वह उन पर विचार कर रहे हैं. यदि याचीगण याचिका में उठाये गये वैधानिक पहलुओं को कुलपति के समक्ष उठाते हैं, तो कुलपति इस पर भी विचार करने को तैयार है.
नेपाल के पानी छोड़ने से उफनाई राप्ती और आसपास की नदियां, एक मीटर तक बढ़ा जलस्तर
बीएचयू के वकील के इस आश्वासन के बाद कोर्ट ने याचिकाएं यह कहते हुए निस्तारित कर दी कि याचीगण अपना प्रत्यावेदन कुलपति को दें, जिसमें वह अपने सभी मुद्दों को उठा सकते हैं. कुलपति को निर्देश दिया है कि वह याचीगण के प्रत्यावेदन पर दो माह में उचित फैसला लें. अदालत ने यह छूट ज़रूर दी है कि अगर याचीगण वीसी के फैसले से सहमत नहीं होते हैं तो उस फैसले के खिलाफ वह नये सिरे से अर्जी ज़रूर दाखिल कर सकते हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
