एक्सप्लोरर
Advertisement
श्रावस्ती: विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में पड़ा मिला शव, दहेज हत्या का आरोप
श्रावस्ती में विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में शव पड़ा मिला है. आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के चलते उसकी हत्या कर दी है.पुलिस को घर खाली मिला, ससुरालवाले मौके से फरार हैं.
श्रावस्ती: यूपी के श्रावस्ती जनपद में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर में लाश बरामद हुई है. उसकी गर्दन पर रस्सी के निशान नजर आ रहे हैं. महिला की मौत की जानकारी ग्रामीणों द्वारा इकौना थाने को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिस घर में विवाहित की लाश मिली, वो पूरा खाली पड़ा था. पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल के लोग विवाहिता के शव को छोड़कर फरार हो गए थे. जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है.
ससुरालवाले शव छोड़कर फरार
घटना जनपद श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के टड़वा महन्थ सीतादार की है. बुधवार रात करीब 10 बजे स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में चारपाई पर पड़ा है. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे कोतवाल मनोज पण्डेय ने शव को कब्जे में लिया. चूंकि घर में कोई नहीं था, इसलिए शव को इकौना थाने ले जाया गया. जहां से लड़की के परिजनों को सूचना भेजी गई.
करीब एक घंटे बाद मायके वाले पड़ोसी जनपद पयागपुर से थाने पहुंच गए.
मृतिका किरण के माता-पिता का आरोप
मृतिका किरण के माता-पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि दहेज के लोभ-लालच के कारण ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. मृतिका के पिता रामगोपाल ने भी किरण का गला दबाकर मार देने का आरोप लगाया है.
तीन साल पहले हुई थी किरण की शादी
मृतिका विवाहिता किरण की उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है. तीन साल पहले ही किरण का विवाह इकौना टड़वा महन्थ निवासी अखिलेश पुत्र शिवदीन से हुआ था.
कोतवाल मनोज पाण्डेय का बयान
घटना पर कोतवाल मनोज पाण्डेय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों द्वारा तहरीर ले ली गई है. पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि पिछले दिनों भी कुछ इसी तरह एक महिला की हत्याकर लाश उसी के घर मे चारपाई पर मिली थी. आज उसी तरह फिर एक महिला की लाश उसी के कमरे में चारपाई पर पड़ी मिली जिसके गले पर रस्सी के निशान थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion