सोनभद्र: लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को योगी सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से वापस लाकर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें होम क्वॉरंटाइन कर रही है लेकिन इनमें से कई मजदूरों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है. सोनभद्र की बात करें तो, बुधवार को जिले में चार प्रवासी मजदूरों सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 


जिले में सबसे पहले 8 मई को गुजरात के मेहसाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1046 मजदूर सोनभद्र पहुंचे थे, जिसमें चार श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें कोविड वार्ड में क्वारंटाइन किया गया था. इनमें तीन मजदूरों पहले ही कोरोना संक्रमित मिले थे. बुधवार को चौथे प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आ गई है. इसमें दो बहराइच जिले के दो सगे भाई हैं, एक फर्रुखाबाद और एक मथुरा का रहने वाला है.



इस रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 8 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1046 मजदूर सोनभद्र आए थे. इनमें चार श्रमिकों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था और उन्हें क्वारंटाइन किया गया था. बुधवार को एक श्रमिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित ये श्रमिक मथुरा जिले का रहने वाला है, इसका नाम संजय (27) है. जिसे मंडलीय कोविड अस्पताल मिर्जापुर भेज दिया गया है.


बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से सोनभद्र पहुंचे सभी 1046 श्रमिकों की रेलवे स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग हुई थी, जिसके बाद सभी का ट्रांजिट सेंटर पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. जहां विधिवत स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चार श्रमिकों को क्वांटाइन किया गया था. इनमें से तीन की जांच रिपोर्ट पहले ही कोरोना पॉजिटिव आ गई थी, लेकिन बुधवार को मथुरा निवारी 27 वर्षीय संजय के भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई. इसके साथ ही, जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6 हो गई है. इनमें दो सोनभ्र जिले के ही रहने वाले हैं.


इस सम्बंध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि एक प्रवासी श्रमिक की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उस मिर्जापुर मंडल स्तर पर बनाए गए कोविड अस्पताल में रखा जा रहा है.


यह भी पढ़ें:


उरई में डेढ़ साल की बच्ची सहित चार कोरोना संक्रमित हुए ठीक, फूल-माला पहनाकर भेजे गए घर