दरअसल, सपना चौधरी 15 नवंबर को बिहार के बेगूसराय में एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंची थीं. इसी दौरान उन्हें देखने आए फैंस की भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ जैसे स्थिति बन गई. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने वहां मौजूद लोगों पर जमकर लाठियां भी बरसाईं.
‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बचाव में उतरे शाहरुख खान, कहा- कुछ लोग ज्यादा ही कठोर हैं
ये मामला बछवारा थाना क्षेत्र के का है जहां हर साल भरौल में छठ महोत्सव का आयोजन किया जाता था. इस साल भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें परफॉर्म करने के लिए सपना चौधरी को बुलाया गया था.
सपना चौधरी को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग जमा हो गए थे. कार्यक्रम शुरू होते ही लोगों का हुजूम बैरीगेट को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान भगदड़ हो गई. वहीं, इस भगदड़ में एक शख्स की मौत की भी खबर आ रही है. इससे पहले सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें सपना चौधरी बिहार की ठंढ का मजा लेते नजर आ रही हैं.
शादी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पहनी सब्यसाची की डिजाइनर ड्रेस, यहां है पूरी DETAILS
ऐसा पहली बार नहीं है जब सपना चौधरी के कार्यक्रम में हिंसा हो रही है. इससे पहले भी बिहार और यूपी में कई बार सपना के शो में हंगामे की खबरें सामने आईं हैं. कुछ दिन पहले लखनऊ में सपना के शो को रद्द कर दिया गया.