आय छुपाने के शक में यूपी के बड़े बड़े अधिकारियों पर इनकम टैक्स का छापा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बड़े बड़े अधिकारियों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इनमें दो आईएएस अधिकारी, एक पीसीएस अधिकारी और पांच सरकारी बाबू शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा के घर, बागपत के पूर्व डीएम हरिनाथ तिवारी के घर, मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी हुई है.
#FLASH Income Tax department conducting raids on locations of bureaucrats in Uttar Pradesh, more details awaited. pic.twitter.com/Mbbs8KHzxy
— ANI UP (@ANINewsUP) May 24, 2017
इनकम टैक्स ने अब तक कुल 15 जगहों पर छापेमारी की है, जिसमें दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, बागपत, मैनपुरी समेत कई शहरों के ठिकाने शामिल हैं. ये छापेमारी अधिकारियों की तरफ से आय छुपाने के शक में की गई है.
किन-किन पर पड़े छापे
गाजियाबाद के पूर्व डीएम विमल शर्मा पर छापा पड़ा है. विमल शर्मा अब ग्रेटर नौयडा अथारिटी में एडीशनल सीईओ है. वहीं, बागपत के पूर्व डीएम हरिनाथ तिवारी पर भी छापा पड़ा है. हरिनाथ तिवारी फिलहाल यूपी के हेल्थ विभाग में निदेशक हैं. मेरठ की आरटीओ ममता शर्मा के घर पर भी छापा मारा गया है.