मुंबई: कोरोना काल में जिम और फिटनेस सेंटर बंद होने के कारण साइकिलों की दुकान पर ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. सेहत का खास ध्यान रखने वाले जिम बंद होने के कारण साइकिल खरीदने दुकान पहुंच रहे है. वही लॉकडाउन में रियायत देने के बाद से साइकिलों की बिक्री में बढ़ोतरी भी हुई है.


बांद्रा में मौजूद कोहिनूर शॉप में उमड़ी ग्राहकों की भीड़ देख एबीपी न्यूज दुकान में पहुंचा और दुकान के मालिक सिद्धार्थ वोरा से बात की. सिद्धार्थ ने बताया कि अनलॉक फेज-1 के बाद साइकिल को लेकर मांग बढ़ी है.


सिद्धार्थ का कहना है कि दुकान में ग्राहक बड़ी संख्या में आ रहे है. ग्राहक अब अपने सेहत को लेकर ज़्यादा सजग हो गए है और साइकिल को सामाजिक दूरी बनाए रखने का एक बेहतर तरीका मानते है. ग्राहक अलग-अलग तरह की साइकिलों की मांग कर रहे हैं. खासकर उन साइकिलों की मांग हैं जो फिटनेस के लिए अच्छी हों.


दुकान में मौजूद अली नाम के ग्राहक ने बताया कि पहले वो अपने सेहत को लेकर ज़्यादा गंभीर नही थे लेकिन कोरोना के बाद हो गए है. साइकिल खरीदकर वो अपने शरीर को फिट रखेंगे और ऐसे में दोस्तो की साइकिलिंग ग्रुप के साथ बाहर भी जा पाएंगे.


यह भी पढ़ें:


संजय राउत बोले- बिहार चुनाव में बढ़त के लिए बार-बार बिहार रेजिमेंट का नाम ले रहे हैं पीएम मोदी