नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्डकप में आज भारत और श्रीलंका के बीच मेलबर्न में हुए मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन का भारत को टारगेट दिया था. भारतीय टीम ने श्रीलंका की टीम को 7 विकेट से हराया. इसी साथ भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर है.
3 विकेट गंवाकर भारत ने 14.3 ओवर में 116 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए. शेफाली वर्मा ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौक्कों और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए. वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 रन बनाए. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 17 रन बनाए. वहीं दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रोड्रिग्ज दोनों ने ही 15 रन बनाए.
इसके अलावा श्रीलंका की टीम से शशिकला और उदेषिका प्रबोधिनी ने 1-1 विकेट झटका. वहीं श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान चमारी अटापट्टु ने बनाए. इसके अलावा दिल्हारी ने 25 रनों की पारी खेली. चमारी अटापट्टु ने 24 गेदों में एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 33 रनों की पारी खेली. वहीं भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शिखा पांडे ने 1-1 विकेट झटका. भारतीय टीम की राधा यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. राधा यादव ने चार ओवर में 23 रन दिए. बता दें कि भारतीय टीम पहले ही तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 और बांग्लादेश को 18 रनों से हराया था. इसके अलावा तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी थी.
भारत की प्लेइंग 11
वेदा कृष्णमूर्ति, हरमनप्रीत कौर (कप्तान),स्मृति मंधाना, पूनम यादव, राजेशवरी गायकवाड,शिखा पांडे,दीप्ति शर्मा,राधा यादव,जेमिमा रॉड्रिग्स,तानिया भाटिया,शफाली वर्मा
श्रीलंका भारत की प्लेइंग 11
चमारी अटापट्टु (कप्तान),शशीकला सिरिवर्देने,ऊडेशिका प्रबोधनी,निलाक्षी डी सिल्वा,अनुष्का संजीवनी,हसीनी परेरा,हंसिमा करुनारत्ने,हर्षिता मादवी,कविषा दिलहारी,उमेशा तिमाशिनी,सत्या संदीपनी
ये भी पढ़ें-
दिल्ली हिंसा: व्हाट्सएप पर रखने की तैयारी में केजरीवाल सरकार, शिकायत के लिए जारी करेगी नंबर
दिल्ली में हिंसा पर सियासत गर्म, शांति संदेश के नाम कपिल मिश्रा का जंतर मंतर पर जमावड़ा