बागपत: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रंछाड़ इलाके में वायुसेना का एक छोटा प्लेन क्रैश हो गया है. ये एक टू सीटर प्लेन एमएल 130 है. घटना के वक्त दो पायलट प्लेन में थे जो सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि ये प्लेन हिंडन एयरबेस का है.


हालांकि अभी ये पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर ये कैसे गिर गया. जैसे ही घटना के बारे में पता चला वैसे ही हादसे वाली जगह पर जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए. अभी भी वहां फायर ब्रिगेड आदि मौजूद हैं.

पत्नी और 12 साल की बेटी के कातिल को फांसी की सज़ा पर हाईकोर्ट की मुहर

पायलटों से जानकारी ली जा रही है कि आखिर ये प्लेन कैसे क्रैश हो गया. ग्रामीण भी मौके पर भारी संख्या में जमा हो गए हैं. लोगों ने बताया कि उन्होंने इस प्लेन को हवा से जमीन पर गिरते देखा. पहले तो उन्हें लगा कि प्लेन शायद कोई करतब दिखा रहा है लेकिन अचानक जंगल के इलाके में प्लेन सीधे जा गिरा.