Oscar 2019: भारतीय फिल्म 'Period. End of Sentence' को मिला ऑस्कर, हापुड़ की लड़कियों पर बनी है फिल्म
भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ने 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
![Oscar 2019: भारतीय फिल्म 'Period. End of Sentence' को मिला ऑस्कर, हापुड़ की लड़कियों पर बनी है फिल्म Indian Film Peroid End of sentence won oscars in short subject category Oscar 2019: भारतीय फिल्म 'Period. End of Sentence' को मिला ऑस्कर, हापुड़ की लड़कियों पर बनी है फिल्म](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/25034905/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oscar Awards 2019: हॉलीवुड के 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शानदार शुरुआत हो चुकी है. अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुई ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में विजेताओं के नाम की घोषणा शुरू हो चुकी है. भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड- एंड ऑफ सेंटेंस' ने 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है. इसकी कहानी हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर बुनी गई है.
Welcome to 2019 #Oscars #PeriodEndOfSentence https://t.co/jntWa7IoZD pic.twitter.com/zHUi4YrSvc
— Variety (@Variety) February 25, 2019
And the #Oscars winner is... pic.twitter.com/tvMiXH9hto
— The Academy (@TheAcademy) February 25, 2019
फिल्म की निर्देशक Rayka Zehtabchi हैं और इसकी सह निर्माता गुनीत मोंगा हैं. फिल्म मेकर से सोशल मीडिया पर ऑस्कर जीतने पर ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. गुनीत मोंगा ने ट्वीट किया, "हम जीत गए!!! धरती पर हर लड़की एक देवी है..."
WE WON!!! To every girl on this earth... know that you are a goddess... if heavens are listening... look MA we put @sikhya on the map ❤️
— Guneet Monga (@guneetm) February 25, 2019
बता दें 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' भारत में महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी दिक्कतों के खिलाफ, असल जिंदगी के पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथम के कामों पर फिल्माई गई है.
यहां देखिए फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' का ट्रेलर:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)