Oscar Awards 2019: हॉलीवुड के 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शानदार शुरुआत हो चुकी है. अमेरिका के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुई ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में विजेताओं के नाम की घोषणा शुरू हो चुकी है. भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड- एंड ऑफ सेंटेंस' ने 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है. इसकी कहानी हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर बुनी गई है.








फिल्म की निर्देशक Rayka Zehtabchi हैं और इसकी सह निर्माता गुनीत मोंगा हैं. फिल्म मेकर से सोशल मीडिया पर ऑस्कर जीतने पर ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है. गुनीत मोंगा ने ट्वीट किया, "हम जीत गए!!! धरती पर हर लड़की एक देवी है..."





बता दें 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' भारत में महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी दिक्कतों के खिलाफ, असल जिंदगी के पैडमैन अरुणाचलम मुरुगनाथम के कामों पर फिल्माई गई है.


यहां देखिए फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' का ट्रेलर: