माउंट एवरेस्ट पर पहुंचने के बाद लापता हुआ भारतीय पर्वतारोही
काठमांडो: दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक पहुंचने के बाद एक भारतीय पर्वतारोही लापता है. नेपाल के अधिकारियों ने आज बताया कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले रवि कुमार बालकनी इलाके में पहुंचने के बाद से संपर्क से कटे हुए हैं. वह तलहटी में स्थित शिविर में पहुंचने के बाद अंतिम विश्राम स्थल बालकनी से संपर्क में नहीं हैं.
माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक पहुंचे थे रवि कुमार
हिमालयन टाइम्स की खबर के अनुसार अरण ट्रेक्स के प्रबंध निदेशक चेवांग शेरपा ने कहा कि कुमार कल दोपहर 1:28 बजे 8848 मीटर उंचाई पर माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक पहुंचे थे.
नीचे उतरने के दौरान अलग-अलग हो गए उनके गाइड
शेरपा के अनुसार कुमार के पर्वतारोही गाइड लाकपा वोंग्या शेरपा भी अधिक ठंड की वजह से अचेतावस्था में मिले हैं. अधिकारी के अनुसार नीचे उतरने के दौरान कुमार और उनके गाइड अलग-अलग हो गये.
शेरपा ने कहा, ‘‘लापता पर्वतारोही की तलाश के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.’’