कानपुर: कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक बुजुर्ग महिला से उसके बेटे की जान बख्शने के लिए 7 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. दरअसल ये पूरा मामला किदवई नगर इलाके का है. जहां बुजुर्ग महिला के घर पर किसी ने धमकी भरा लेटर लिख कर फेंका. जिसमें में लिखा था अस्लामवालेकुम मैं आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन से हूं. मुझे पता है तुम्हारा बेटा जम्मू के कटरा में तैनात है उसकी सलामती चाहती हो तो 15 दिन के अन्दर 7 लाख रुपए का इंतजाम कर लो अगली चिट्ठी का इंतजार किया तो इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना.


यह लेटर बुजुर्ग महिला के लिए किसी बम से कम नहीं था. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने अज्ञात लोगों को नामजद कर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बुजुर्ग महिला का परिवार दहशत में है वह मीडिया से भी बात करने को तैयार नहीं है.



किदवई नगर थाना क्षेत्र स्थित ई ब्लाक में रहने वाली गीता बाजपाई अकेले ही रहती हैं. इनके पति सुनील बाजपाई का निधन हो चुका है ,इनका एक बेटा है और रेलवे विभाग में जेई के पद पर जम्मू के कटरा में तैनात है. जब से आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन का धमकी भरा खत मिला है उनकी तबियत बिगड़ गई है.दिन रात उन्हें अब बेटे की चिंता सता रही है.


बीते 4 जून की शाम आठ बजे उनके घर पर किसी ने लेटर फेंका था. जब उन्होंने लेटर पढ़ा तो उसमे आतंकी संगठन मुजाहिद्दीन के नाम का जिक्र था. लेटर में बेटे की जान के बदले में 7 लाख रुपए की डिमांड की गई थी. जिसने यह लेटर फेंका है उसे पता है कि बुजुर्ग का बेटा जम्मू में कहा पर तैनात है और किस पद पर तैनात है.



गीता धमकी भरा लेटर लेकर पुलिस के पास गई और शिकायत दर्ज कराई. इस मामले पर गीता बाजपाई कुछ बताने को तैयार नहीं हैं ,उनका कहना है कि मै कुछ नहीं बताउंगी और मुझे इस मामले में मीडिया से कोई बात नहीं करनी है.किदवई नगर इंसपेक्टर अनुराग मिश्रा के मुताबिक बुजुर्ग महिला के घर पर किसी ने लेटर फेंका था. वह धमकी भरा पत्र था,महिला की शिकायत पर मुकदमा कायम कर जांच की जा रही है.