लखनऊ: ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर रेलवे ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है. यात्रियों की भारी भीड़ को देखते पूर्वात्तर रेलवे से पहले से तैयारी कर ली है. रेलवे ने कोलकाता से गोरखपुर के बीच एक स्पेशल ट्रेन को चलाने का फैसला लिया है.


पूर्वात्तर रेलवे के जनसंर्पक अधिकारी सीपी चौहान ने बताया कि बकरीद पर यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने कोलकता-गोरखपुर के बीच 03131/03132 कोलकाता-गोरखपुर-कोलकाता विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.


इसके तहत 03131 कोलकाता-गोरखपुर विशेषगाड़ी कोलकाता से 19 अगस्त दिन रविवार को 23.55 बजे चलकर दूसरे दिन बर्धवान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, शाहपुरपटोरी, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, भटनी से होते हुए छूटकर गोरखपुर 17.30 बजे पहुंचेगी.


वापसी यात्रा में 03132 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी 20 अगस्त दिन सोमवार को गोरखपुर से 19.05 बजे चलेगी और उसी रास्ते से वापसी करते हुए दूसरे दिन कोलकाता 13.15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 और 2 जीएसएलआर/डी कोचों सहित कुल 19 को लगाए जाएंगे.