इलाहाबाद : यूपी के फतेहपुर में पूर्वा एक्सप्रेस के ट्रैक पर पत्थर रखे जाने के मामले को रेलवे ने काफी गंभीरता से लिया है. रेलवे ने इस मामले में ट्रेन पलटाने की साजिश रचे जाने की आशंका जताते हुए आज फतेहपुर में मुकदमा दर्ज करा दिया है. नार्थ सेंट्रल रेलवे के अफसरों के मुताबिक़ ट्रेन आने से ठीक पहले ट्रैक पर पत्थर रखा जाना सामान्य बात नहीं है और इसे जानबूझकर ही किसी ने रखा होगा. ट्रैक पर रखे गए पत्थर को जांच के लिए इलाहाबाद भेज दिया गया है. ज़ोन के अफसरों ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को पलटने से बचाने वाले पूर्वा एक्सप्रेस के ड्राइवर को सम्मानित किये जाने का भी फैसला किया है.


12303 पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की हुई थी कोशिश 


गौरतलब है कि यूपी के फतेहपुर में बीती रात ट्रेन नम्बर 12303 पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश हुई है. किसी ने साजिशन ट्रैक पर पत्थर रख दिया था. पत्थर रखे जाने की तस्दीक होने के बाद इलाहाबाद स्थित नार्थ सेंट्रल रेलवे जोन के अफसरों ने दोपहर को फतेहपुर के आरपीएफ पोस्ट में अज्ञात के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 153 के तहत केस दर्ज करा दिया है. मामला दर्ज करने के साथ ही आरपीएफ को मामले की जांच भी सौंप दी गई है.



ट्रैक पर मिला था तीन फीट का पत्थर


सीपीआरओ नार्थ सेन्ट्रल रेलवे गौरव कृष्ण बंसल के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि ट्रैक पर लगभग तीन फीट का फेन्सिंग का टुकड़ा आ गया था. जिसे ड्राइवर ने देख लिया था और तत्काल इमरजेन्सी ब्रेक भी लगा दिया था. लेकिन उसके बाद भी ट्रेन का इंजन फेंसिंग पत्थर से टकरा गया था. जिसके बाद ड्राइलर ने ट्रेन रोक दी और उतरकर जांच के बाद ट्रेन को कोई क्षति न होने को लेकर आश्वस्त होने पर ट्रेन अगले स्टेशन कुरस्तीकलां के लिए रवाना हुआ. वहीं घटना के बाद ही दूसरी ट्रेन 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस से इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी पीडब्लूआई को रवाना किया गया. उन्होंने भी ट्रैक के डैमेज न होने की रिपोर्ट दी.



ड्राइवर की सूझबूझ से टला था हादसा, सम्मानित करेगी रेलवे


सीपीआरओ गौरव कृष्ण बंसल के मुताबिक फेंसिंग का तीन फीट का पत्थर का टुकड़ा सामान्य तरीके से ट्रैक पर नहीं आ सकता है. उन्होंने इस मामले में किसी शरारती तत्व का हाथ होने की आशंका जताते हुए कहा है कि जांच के बाद वास्तविकता का पता चलेगा. हांलाकि सीपीआरओ ने इस मामले में किसी अन्य इनपुट की जानकारी होने से इंकार किया है. उन्होंने कहा है कि पूर्वा एक्सप्रेस के ड्राइवर की सूझबूझ की वजह से हादसा होने से बचा है. इसके लिए जल्द ही रेलवे की ओर से उसे ईनाम भी दिया जायेगा.