सहारनपुर का विनीत यूरोपियन देश लातविया में गया था पढ़ने, झील में डूबने से हुई मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी के मुताबिक रीगा के समयानुसार रविवार को दोपहर चार बजे विनीत अपने दोस्तों के साथ झील में तैरने गए. तैरने के दौरान ही उनकी मौत डूबने से हो गई.
![सहारनपुर का विनीत यूरोपियन देश लातविया में गया था पढ़ने, झील में डूबने से हुई मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल Indian student vinit kumar drowns in Latvia सहारनपुर का विनीत यूरोपियन देश लातविया में गया था पढ़ने, झील में डूबने से हुई मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26034538/pjimage-12.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: 26 साल के विनीत रोहिला देश छोड़कर विदेश पढ़ने गए थे ताकि जब लौटे तो एक अच्छी नौकरी हो और फिर एक अच्छी जिंदगी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. विनीत रोहिला की यूरोपियन देश लातविया की राजधानी रीगा में मौत हो गई.
दरअसल विनीत मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले थे और होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए लातविया गए थे. अचानक खबर आई कि उनकी तैराकी के दौरान झील में डूबने से मौत हो गई.
विनीत के मौत के बाद उनके दोस्तों ने ही उनके माता पिता को इंडिया में फोन पर जानकारी दी. खबर सुनते ही विनीत के घर में मातम छा गया.
जानकारी के मुताबिक रीगा के समयानुसार रविवार को दोपहर चार बजे विनीत अपने दोस्तों के साथ झील में तैरने गए. तैरने के दौरान ही उनकी मौत डूबने से हो गई.
मृतक विनीत के भाई विपिन ने बताया कि उसका भाई लातविया की राजधानी रीगा की आई एस एम ए यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के लिए अगस्त 2018 में रीगा गया था. उसकी पढ़ाई पूरी होने वाली थी और अगले महीने उसे वापस लौटना था. विपिन ने बताया कि उसका भाई विनीत बहुत अच्छा तैराक था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)