पटना: "सुशासन" वाले बिहार में लड़कियों के लिए बाहर निकलना मुहाल होता जा रहा है. राज्य की लड़कियों के साथ लगातार हो रही अमानवीय घटनाओं के सिलसिले में ताज़ा मामला मोतिहारी का है जहां सात गुंडों ने एक लड़की और लड़के को घेरकर उनकी इज्जत को तार-तार करने का वीडियो बनाया है. वीडियो बनाने वाले गुंडे यहीं नहीं रुके बल्कि लड़की के पिता को ब्लैकमेल करने का भी मामला सामने आया है.


पैसे नहीं देने पर वायरल किया वीडियो


गुंड़ो ने लड़की के पिता को पहले तो पैसों के लिए धमकी दी है और पैसे नहीं दिए जाने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद ये वायरल हो गया. लड़की के पिता को वीडियो के सहारे ब्लैकमेल किया जा रहा था जिसके एवज में उनसे 50,000 रुपए की मांग की जा रही थी. लड़की के पिता एक गरीब आदमी हैं जिसकी वजह से वो ये रकम नहीं दे पाए जिसके बाद इन वहशियों ने लड़की के साथ दरिंदगी का वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दिया.


सात लड़कों ने दिया करतूत को अंजाम


अमानवीयता की इस वीडियो रिकॉर्डिंग के दौरान मार-पीट और गाली गलौज तक की गई. वीडियो में सात लड़के दिखाई दे रहे हैं जिन्होंने इस करतूत को अंजाम दिया है. वीडियो में जो आवाज आ रही है उसके हिसाब से ये असामाजिक तत्व अपने को समाज सुधारक बताकर लड़का-लड़की के साथ अभद्र गालियों का प्रयोग करते हुए मार-पीट कर रहे हैं. इस घटना के बाद इन्हीं में से कुछ लड़कों ने लड़की के पिता को वीडियो वायरल करने के नाम पर धमकी दी और अंत में इसे वायरल कर दिया.


वीडियो वायरल होने के बाद लड़की का कॉलेज और कोचिंग जाना बंद 


वीडियो वायरल होने के बाद लड़की का कॉलेज और कोचिंग जाना बंद हो गया है. लड़की के पिता का कहना है कि अब वो समाज में क्या मुह दिखाएंगे. आपको बता दें कि ये घटना जिले के छौड़ादानो थाना क्षेत्र की है. लड़की के पिता ने आरोपियों के भय से थाने में मामला दर्ज ना कराकर कोर्ट में मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अभी किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.


वीडियो देखें-



यह भी पढ़ें-


उत्तराखंड: इंसाफ मांगने गई विधवा टीचर पर भड़के सीएम रावत, कहा- 'इसे गिरफ्तार करो'


कश्मीर में उज्जवला लाभार्थी अर्जुमान को मिली सुरक्षा, मोदी ने जताई थी आतंकी निशाना बनने की आशंका


एमपी: ‘मामा’ शिवराज के राज में दरिंदगी, मंदसौर में 7 साल की बच्ची से रेप


भारी बारिश से रुकी अमरनाथ यात्रा, कल श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन