एक्सप्लोरर
Advertisement
यूपी के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों को आंबेडकर जयंती मनाने का निर्देश, इस दिन होती थी छुट्टी
लखनऊ: यूपी के सभी सरकारी प्राइमरी स्कूलों को आंबेडकर जयंती मनाने के निर्देश दिए गए हैं. 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दिन छुट्टी होती है, लेकिन सभी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों और बच्चों को आंबेडकर पर कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.
आमतौर पर आंबेडकर जयंती के दिन स्कूलों की छुट्टी होती है. लेकिन अब योगी सरकार ने फैसला किया है कि 14 अप्रैल को सरकारी प्राइमरी स्कूलों में छोटे-छोटे कार्यक्रम कराए जाएं ताकि बच्चों को डॉ. भीम राव आंबेडकर के बारे में जानकारी दी जा सके कि वह कौन थे और उन्होंने देश के लिए क्या किया है. कौन थे डॉ. भीम राव आंबेडकर भारत को संविधान देने वाले महान नेता डॉ. भीम राव आंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था. आंबेडकर के पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का भीमाबाई था. उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और दलितों के खिलाफ सामाजिक भेद भाव के विरुद्ध अभियान चलाया. वे स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री एवं भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे. आंबेडकर ने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लन्दन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की थी. 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया. 1990 मरणोपरांत आंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion