अलीगढ़: एएमयू में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर जारी विवाद के बीच अलीगढ़ प्रशासन ने रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही अफवाहों के मद्देनजर इस फैसले को लिया गया है. गौरतलब है कि ये विवाद बीजेपी सांसद की एक चिट्ठी से शुरु हुआ था जिसमें उन्होंने एएमयू से जिन्ना की तस्वीर को हटाने की मांग की थी.
सपा सांसद ने की जिन्ना की तारीफ
गोरखपुर से एसपी सांसद प्रवीण निषाद ने भी जिन्ना की तुलना नेहरू और गांधी से कर दी है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से भारत को आजाद कराने में नेहरू और गांधी का योगदान रहा है, वैसे ही जिन्ना का भी देश की आजादी में उतना ही योगदान रहा है. प्रवीण निषाद ने कहा कि जिन्ना के नाम पर बीजेपी जो राजनीति कर रही है. उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है.
इंटरव्यू बीच में छोड़कर चल दिए स्वामी प्रसाद मौर्य
जिन्ना को महापुरूष बता कर यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य बुरे फंस गए हैं. बीजेपी नेता उन्हें पार्टी से निकालने से लेकर उनकी इस्तीफ़े तक की मांग कर रहे हैं. मौर्य अब अपनी मुसीबत की ठीकरा न्यूज़ चैनलों पर फोड़ रहे हैं. ABP न्यूज़ ने जब उनसे पूछा क्या जिन्ना महापुरूष थे ? तो वे इंटरव्यू बीच में ही छोड़ कर चल दिए.
श्रीकांत शर्मा बोले - बंटवारे का गुनहगार है जिन्ना
इस पूरे विवाद पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जिन्ना बंटवारे का गुनहगार है. ऐसे लोगों का देश में कोई भी नाम लेना भी पसंद नहीं करता. वातावरण को लोग दूषित ना करें और जो फोटो लगी है उसको तुरंत हटाए. मां भारती के आदर्श मोहम्मद अली जिन्ना नहीं हो सकते.
जिन्ना ने भारत का बंटवारा कराया था- योगी
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन्ना ने देश का बंटवारा कराया था. भारत में जिन्ना को सम्मानित नहीं किया जा सकता है. योगी ने कहा कि जिन्ना भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहते थे और यह ना हो सका तो उन्होंने पाकिस्तान की स्थापना करा दी. उन्होंने केवल भारत का बंटवारा कराया है.