एक्सप्लोरर
Advertisement
UP: ग्रेटर नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 21 बाइक के साथ चार गिरफ्तार
यूपी के ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी की 21 बाइकों के साथ चार वाहन चोर गिरफ्तार कर लिए हैं. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इन बदमाशों को कोतवाली जेवर ने मुखबिर से मिले इनपुट पर पकड़ा है. बदमाशों के निशानदेही पर यूपी-हरियाणा बॉर्डर से चुराई गईं 21 बाइक भी बरामद कर ली गई हैं. बदमाश हरियाणा के फरीदाबाद व यूपी के अलीगढ़, जेवर में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस अब इस गिरोह के फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा-यूपी के विभिन्न जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था. कोतवाली जेवर ने मुखबिर से मिले इनपुट पर नितिन, बबलू, राहुल और राज भारती को रामपुर बांगर से चेकिंग के दौरान पकड़ा. पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर चोरी की 21 मोटरसाइकिलों भी बरामद कर ली हैं. इनमें से 10 मोटरसाइकिल अलीगढ़, दो फरीदाबाद व अन्य मोटरसाइकिल जेवर से चोरी की गई थीं.
डीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने यूपी और हरियाणा की सीमा के शहरों से वाहन चोरी करते थे. इसके बाद यूपी के वाहनों को हरियाणा और हरियाणा से चोरी किए गए वाहनों को यूपी ले जाकर ठिकाने लगा देते थे. वाहनों की चोरी के लिए ये गैंग मास्टर चाबी का इस्तेमाल करते थे. बदमाशों का एक साथी बबलू जेवर कस्बे में मोटर मैकेनिक की दुकान चलाता है. बबलू गिरोह के अन्य सदस्यों को चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए उसकी तस्वीर नंबर प्लेट बदलकर व्हाट्सएप पर भेज देता था. डीसीपी ने बताया कि इन पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के दौरान इस गैंग के बारे में अहम जानकारियां और इस गिरोह के अन्य बदमाशों के बारे में पता चला है. उन बदमाशों की तलाश की जा रही है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
राजस्थान में सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले के चुनाव लड़ने पर लगे प्रतिबन्ध, तभी बचेगा लोकतंत्र
Opinion