नोएडा: IPL में सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 21 लाख रुपए बरामद
आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे एक गिरोह के चार लोगों को यूपी एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. इनके पास से 21 लाख रुपए, 40 मोबाइल फोन, 3 वाईफाई मॉडम, मोबाइल सिग्नल बूस्टर, एलईडी टीवी आदि बरामद किया गया है.
नोएडा: आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे एक गिरोह के चार लोगों को यूपी एसटीएफ ने ग्रेटर नोएडा से गिरफ्तार किया है. पश्चिमी यूपी एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने शुक्रवार रात को थाना कासना क्षेत्र के जेपी ग्रींस सोसाइटी में छापेमारी की. यहां पर एक फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन बैटिंग एक्सचेंज चल रहा था.
मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने श्याम बोहरा, शैलेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल और जतिन नाम के लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 21 लाख रुपए, 40 मोबाइल फोन, 3 वाईफाई मॉडम, मोबाइल सिग्नल बूस्टर, एलईडी टीवी आदि बरामद किया गया है.
पुलिस बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ चल रही है. आगे और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि ये लोग कितने दिन से काम कर थे. आशंका है कि इस गिरोह में कई और लोग शामिल हो सकते हैं. 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक पुलिस ने कहा कि इस सट्टेबाजी का केन्द्र दिल्ली हो सकता है. उन्होंने कहा कि आगरा और सोनीपत जैसे जगहों से भी सट्टेबाजी चल रही थी.
नोएडा में पिछले साल भी एक ऐसा मामला सामने आया था. अप्रैल 2017 में लखनऊ एसटीएफ और नोएडा पुलिस ने नोएडा की सुपरटेक इमराल्ड सोसाइटी में सट्टा लगाते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था.