यूपी के नतीजों पर IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी ने कहा, अखिलेश को मेरी आह लगी
![यूपी के नतीजों पर IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी ने कहा, अखिलेश को मेरी आह लगी Ips Amitabh Thakurs Wife Nutan Thakur Statement On Up Polls Result यूपी के नतीजों पर IPS अमिताभ ठाकुर की पत्नी ने कहा, अखिलेश को मेरी आह लगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/11201320/nutan-thakur-akhilesh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत और सपा की जबर्दस्त हार पर सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने एक बार फिर सपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर वार किया है. उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुकी थी कि अखिलेश को उनकी आह जरूर लगेगी और यह हार कहीं न कहीं उसका भी असर हो सकता है.
मैंने पहले ही कहा था अखिलेश को मेरी आह लगेगी: नूतन ठाकुर
शनिवार को चुनाव परिणाम सामने आने के बाद डॉ. ठाकुर ने कहा, ‘‘मैंने 18 दिसंबर, 2016 को लिखा था कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सत्ता में होने के नाते अभी अपनी जितनी भी तारीफ कर लें, पर उन्हें मेरी आह जरूर लगेगी. उन्होंने मेरे पति के खिलाफ लगातार फर्जी आधार पर कार्रवाई की. ईश्वर उन्हें इस बात का दंड अवश्य देगा.’’
आज मुझे अपनी कही हुई बात फिर याद आ गई: नूतन
नूतन ने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि अखिलेश के आगे पीछे घूम रहे जो अफसर मेरे पति को प्रताड़ित कर रहे हैं, कल सत्ता जाने के बाद वह कहीं नजर नहीं आएंगे. तब अखिलेश को अपने किए पर पछतावा होगा.’’ अखिलेश को इस अन्याय का दंड अवश्य मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘आज मुझे अपनी कही हुई बात फिर याद आ गई.’’
वहीं आईपीएस ठाकुर ने कहा, ‘‘अब उनकी मां को विश्वास है कि अमिताभ साथ हुए अन्याय का अंत होगा.’’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)