कानपुर: आईपीएस सुरेन्द्र दास के सुसाइड केस की जांच तेज हो गयी है.अब यह जांच सुरेन्द्र दास के क्लास मेट रहे एसपी वेस्ट संजीव सुमन के पास है. संजीव सुमन ने सुसाइड की वजह पता करने के लिए अब तीन टीमों का गठन किया गया है जो सहारनपुर, अंबेडकर नगर और महिला मित्र से बात कर उनके बयान दर्ज करेगी. पुलिस इस बात का पता लगाने का कोशिश कर रही है कि शायद किसी दोस्त से सुसाइड करने की वजह का जिक्र किया हो. इसके साथ ही सुरेन्द्र दास का सील किया गया सरकारी आवास दोबारा से खोलकर उसकी जांच की जाएगी.
आईपीएस सुरेन्द्र दास कानपुर में एसपी ईस्ट के पद पर तैनात थे. सुरेन्द्र दास ने बीते 5 सितम्बर की सुबह सल्फास खा कर सुसाइड करने का प्रयास किया था. आईपीएस की पत्नी डॉ रवीना सिंह ने उन्हें रीजेंसी हास्पिटल में एडमिट कराया था. उनके उपचार के मुंबई से डॉक्टरों का पैनल भी आया था. 5 दिनों तक उनका इलाज चलता रहा और 9 सितम्बर को उनका देहांत हो गया था. पुलिस और फारेंसिक टीम ने आईपीएस सुरेन्द्र दास के सरकारी आवास पर की जांच की थी तो वहां पर पुलिस को सुसाइड नोट, सल्फास के पैकेट बरामद हुए थे. इसके साथ ही उनके दोनों टूटे हुए मोबाइल को भी पुलिस ने बरामद किया था.
दरअसल सुरेन्द्र दास के भाई नरेन्द्र और मां इंदु ने कानपुर एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें पुलिस सुसाइड की जाच करने की अपील की गयी थी. इसके बाद ही बीते सोमवार को सुरेन्द्र दास के ससुर रावेन्द्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेस कर सुरेन्द्र दास के परिवार पर गंभीर आरोप लगाये थे. दोनों परिवारों के द्वारा लगाये गए आरोपों के बाद पुलिस और भी सक्रिय हो गयी.
पुलिस ने सुरेन्द्र दास के परिवार और उनकी पत्नी के परिवार से भी बातचीत कर बयान दर्ज किये हैं. इसके साथ ही दास अंबेडकर नगर और सहारनपुर में तैनात रह चुके हैं. पुलिस की एक टीम वहां भी जाएगी और उनके साथ काम करने वाले सहकर्मियों से भी बात करेगी.
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में एक महिला मित्र का जिक्र था. पुलिस की एक टीम को उस महिला से मित्र के पास भी भेजा जायेगा. ताकि यह जानकारी जुटाई जा सके की उन्होंने किसी से सुसाइड करने की वजह का जिक्र किया है या नहीं. ऐसी कौन सी बात थी जिसकी वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा. सुरेन्द्र दास के मोबाइल नंबरो की कॉल डिटेल भी निकलवाई जा रही है.