नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में एक इंटरनेशनल गैंग का पर्दाफाश कर चार ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को लूट और धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से दिल्ली पुलिस के फर्जी आई कार्ड पुलिस की फर्जी वर्दी भी बरामद की है, पुलिस के मुताबिक ये आरोपी अपने आपको पुलिस वाला बता कर लूट और धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देते थे.
दरअसल दिल्ली एयरपोर्ट के पास दिल्ली पुलिस लगातार लूट और धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही थी, ये शिकायतें बुजुर्गों और विदेशी नागरिकों की ज्यादा थी. पुलिस ने इन मामलों की जांच करना शुरू किया तब पुलिस को पता चला कि एक ईरानी गैंग है जो राजधानी दिल्ली में इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पुलिस ने इस गैंग की तलाश शुरू की, जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि इस गैंग के लोग खुद को पुलिस वाला बताकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस में एयरपोर्ट और उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगालने का काम शुरू किया. सीसीटीवी की मदद से पुलिस को पता चला कि ये सारी वारदातें मोटरसाइकिल से की जा रही हैं. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उन दोनों मोटरसाइकिल का नम्बर निकाला जिसनें वारदातें की जा रही थी. इसके बाद कई टीमें बना कर दोनों मोटरसाइकिल और उस पर बैठे बदमाशों की तलाश शुरू की गई.
जिन लोगों के साथ लूट और धोखाधड़ी की वारदातें हुईं थी पुलिस ने उनकी मदद से आरोपियों का स्केच भी बनवाया ताकि उनको पकड़ने में आसानी हो. आरोपियों के स्केच को एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में लगा दिया गया और अब पुलिस ने इन शातिर अपराधियों की तलाश शुरू की. 30 नवंबर की सुबह दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट और उसके आसपास ट्रैप लगाया.
इस दौरान सादे कपड़ों में पुलिस वालों को खड़ा किया गया. इतना नहीं सीसीटीवी कंट्रोल रूम में भी तैनात पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया गया और पुलिस का ये प्लान काम कर गया. सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि संदिग्ध मोटरसाइकिल मेहरम नगर बस स्टॉप के पास देखी गई है. पुलिस की टीम तुरंत वहां पर पहुंची और जब दोनों मोटरसाइकिल सवारों को रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन 4 बदमाशों को पकड़ लिया गया.
जब इनसे पूछताछ की गई तब ये खुलासा हुआ कि इन चार बदमाशों में से 2 ईरानी नागरिक है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर लूट और धोखाधड़ी वारदातों को अंजाम देते थे. इतना ही नहीं पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि जब किसी को इनपर शक होता था तो ये दिल्ली पुलिस के नकली आई कार्ड का इस्तेमाल करते थे.
पुलिस के मुताबिक ये गैंग एयरपोर्ट पर आने जाने वाले बुजुर्गों और विदेशी नागरिकों को अपना शिकार बनाते थे. इनकी गिरफ्तार के बाद पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को सुलझाने का दावा किया. पुलिस ने इनके पास से दिल्ली पुलिस के फर्जी आई कार्ड, पुलिस की वर्दी, 10 मोबाइल फोन, विदेशी करेंसी, इंडियन करेंसी, दो कारतूस और एक पिस्तौल बरामद की है. अब पुलिस इन चारों बदमाशों से पूछताछ कर रही है और ये पता करने में जुटी है कि इनका अपराध का इतिहास कितना पुराना है.
यहां पढ़ें
हैदराबाद में बेटी के साथ हैवानियत के बाद लोगों में गुस्सा, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
Anu Dubey की गिरफ्तारी पर Delhi Police की सफाई, कहा- संसद के पास प्रदर्शन की इजाजत नहीं