नई दिल्ली: 2006 के कथित आईआरसीटीसी होटल घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश नहीं होंगे. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू रांची स्थित रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. आरजेडी नेता भोला यादव ने कहा, ''डॉक्टर ने लालू यादव को अनफिट बताया है. जेल प्रशासन ने कोर्ट को सूचना दी है कि लालू यादव आज कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं.''
निचली अदालत ने 17 सितंबर को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य को समन जारी किया था और आज कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था. यह मामला 2006 में रांची और पुरी में आईआरसीटीसी होटलों के कांट्रैक्ट के आवंटन में कथित अनियमितता से जुड़ा हुआ है, जिसके अंतर्गत पटना जिले के एक प्रमुख स्थान पर रिश्वत के रूप में तीन एकड़ का जमीन दिया गया. सीबीआई ने लालू परिवार को आरोपी बनाया है.