दिल्ली का भी नाम बदला जाना चाहिए, खुदाई में मिले शिलालेखों पर संस्कृत में लिखा था ढिल्ली- इरफान हबीब
इन दिनों आगरा का नाम बदलने पर खासी बहस छिड़ी हुई है. आवाजें अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर भी उठ रही हैं. इस बीच प्रसिद्ध इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा है कि नाम तो दिल्ली का भी बदला जाना चाहिए.
![दिल्ली का भी नाम बदला जाना चाहिए, खुदाई में मिले शिलालेखों पर संस्कृत में लिखा था ढिल्ली- इरफान हबीब irfan habib historian comments on delhi name दिल्ली का भी नाम बदला जाना चाहिए, खुदाई में मिले शिलालेखों पर संस्कृत में लिखा था ढिल्ली- इरफान हबीब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/20204717/irfan-habib.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: इन दिनों आगरा का नाम बदलने पर खासी बहस छिड़ी हुई है. आवाजें अलीगढ़ का नाम बदलने को लेकर भी उठ रही हैं. इस बीच प्रसिद्ध इतिहासकार इरफान हबीब ने कहा है कि नाम तो दिल्ली का भी बदला जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुदाई के दौरान जो शिलालेख निकले थे उनमें दिल्ली का नाम ढिल्ली था लिहाजा दिल्ली का भी नाम बदल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया था. नाम बदलना कोई बड़ा काम नहीं है, सरकार ये कर सकती है.
एएमयू की असिस्टेंट प्रोफेसर और उनके पति ने कश्मीर मुद्दे को लेकर किए फेसबुक पोस्ट, केस दर्ज
माना जाता है कि पहले दिल्ली को ढिल्ली या ढिल्लिका कहा जाता था. तोमर वंश और चौहान वंश का दिल्ली पर शासन रहा है.
दूसरी ओर आगरा का नाम बदल कर अग्रवन किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है वहीं अलीगढ़ का नाम भी हरिगढ़ किए जाने की मां की जा रही है. दस्तावेजों के मुताबिक अलीगढ़ को लंबे वक्त तक कोल कहा जाता रहा है.
ऐसा माना जाता है कि यहां एक घना जंगल था जिसमें कोल नाम का राक्षस रहा करता था. इस राक्षस का वध भगवान बलराम ने किया था.
मंदिर-मस्जिद चर्चा के बीच अयोध्या ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, पढ़ें ये खास खबर
बच्चों को अगवा करने के मामले में स्वामी नित्यानंद के खिलाफ मामला दर्ज, दो अनुयायी गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)