लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वाराणसी से एक युवक द्वारा हैरतअंगेज स्टंट करने की खबर आई है. मंगलवार को एक विदेशी पर्यटक ने अपनी जान जोखिम में डालकर बिजली के ट्रांसमिशन टावर पर चढ़कर छलांग लगाई. हालांकि युवक पैराशूट के सहारे सुरक्षित जमीन पर उतर आया, लेकिन इस अजीबोगरीब स्टंट को लेकर लोगों में चर्चा है. वहीं सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


स्टंट करने वाला युवक इटली का रहने वाला है और अपनी एक दोस्त के साथ वाराणसी आया हुआ था.  युवक ने जिस बिजली के ट्रांसमिशन टावर से छलांग लगाई है, उसमें एक लाख 33 हजार केवीए की बिजली दौड़ती है.  अगर स्टंट करने वाले का पैराशूट तारों में उलझ जाता तो पर्यटक की जान जा सकती थी.


दरअसल ये मामला मंगलवार का है जब इटली का युवक अपनी महिला मित्र के साथ टावर के पास पहुंचा और देखते ही देखते टावर पर चढ़ गया. जब ये सब हो रहा था तब ग्रामीण लोग वीडियो बना रहे थे.


युवक टावर से कूद गया और पैराशूट खोल लिया. वो आराम से जमीन पर उतर आया. और भीड़ बढ़ता देख महिलामित्र के साथ वहां से निकल गया. इस बीच किसी ने पुलिस को भी बुला लिया था.


पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. दूसरी ओर किसी ग्रामीण का वीडियो वायरल हो गया. पैराशूट से कूदने वाले युवक को ढूंढने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.


पुलिस उसे पकड़ने के लिए उसके होटल पहुंची लेकिन पता चला कि वो दिल्ली के लिए निकल गया है. अब पुलिस का कहना है कि वो कोशिश करेंगे कि आरोपी युवक अब दोबारा भारत ना आ पाए.


इसी तरह की घटना पिछले साल अमेरिका में भी देखने को मिली थी जहां एक 20 वर्षीय युवक का पैराशूट बिजली के तारों से उलझ गया था. हालांकि उस युवक को मामूली चोटें ही आई थीं.


ये भी पढ़ें: 


दिल्ली: बदरपुर से विधायक नारायण दत्त शर्मा पर जानलेवा हमला, AAP से टिकट कटने पर BSP से लड़ रहे हैं चुनाव


Delhi Election: 'शाहीनबाग' के जरिए मुस्लिम वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहते हैं CM केजरीवाल- देवेंद्र फडणवीस