JAC Board Class 11th Result 2020: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहां करें चेक
झारखंड बोर्ड ने 11वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज़ कर दिया है. ऐसे कर सकते हैं चेक
JAC Class 11th Result Declared: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस साल का क्लास 11 का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं – jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jharresults.nic.in और jacresults.com. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल तीन लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने झारखंड बोर्ड ग्यारहवीं की परीक्षा दी थी.
ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट
इस साल कुल 3,39,061 स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड 11वीं की परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से 3,23,924 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. जेएसी साल 2020 में ग्यारहवीं का कुल पास परसेंटेज़ 95.5 परसेंट रहा. जेएसी 11वीं की परीक्षा में भी 10वीं और 12वीं की तरह ही पास होने के लिए कैंडिडेट के कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए होते हैं. प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों में स्टूडेंट को अलग-अलग पास होना होता है. 11वीं में पास होने के लिए भी लगभग 10वीं और 12वीं के नियम ही लागू होते हैं.
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं.
- सबसे पहले जेएसी की ऊपर बतायी गयी किसी भी साइट में से एक साइट पर जाएं.
- वहां JAC result 2020 नाम का लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा.
- इस नये पेज पर अपने क्रेडेंशियल्स डालकर लॉगइन करें.
- सारी जानकारियां सही-सही डालकर सबमिट बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका जेएसी बोर्ड 11वीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- रिजल्ट देखें और चाहें तो उसका एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
यहां से पायी हुयी मार्कशीट प्रोविज़नल होगी, ओरिज़नल मार्कशीट के लिए अभी आपको प्रतीक्षा करनी होगी. झारखंड बोर्ड ग्यारहवीं का रिजल्ट तो आज डिक्लेयर हो गया अब स्टूडेंट्स को दसवीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
ICAI ने कैंसिल की CA मई एग्जाम 2020, नवंबर की परीक्षा के साथ किया गया मर्ज CISCE ने 10वीं और 12वीं का सिलेबस किया 25 प्रतिशत कम, आगे और भी हो सकती है कटौती