मेरठ: मेरठ में सपा के दिग्गज नेता जयवीर सिंह की समाजवादी पार्टी हाईकमान ने घर वापसी कर दी है. करीब 8 साल तक सपा के जिलाध्यक्ष रहे जयवीर सिंह मेरठ में आयोजित आरएसएस के राष्ट्रोदय समागम में शिरकत करने पहुंचे थे और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. आरएसएस से नजदीकियां बढ़ने के चलते पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.


बीते 6 महीने में जयवीर सिंह को ना तो भाजपा में एंट्री मिली और ना ही उन्हें आरएसएस में मुकम्मल जगह मिल पाई. राजनीतिक वनवास झेल रहे जयवीर सिंह कई महीनों से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संपर्क में थे. 4 दिन पहले समाजवादी पार्टी ने उनके निष्कासन को समाप्त करने की हरी झंडी दे दी.

बहनों के हाथ पीले करने के लिए भाई बन गया एटीएम ठग, अब गैंग समेत गिरफ्तार

मेरठ पहुंचे एमएलसी राकेश यादव ने चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक समारोह में उनकी घर वापसी की घोषणा की. राकेश यादव ने कहा कि जयवीर सिंह की घर वापसी जिले में पार्टी की जड़ें और मजबूत करेगी. जयवीर सिंह जिला सहकारी बैंक के समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में अध्यक्ष भी रहे और उन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं.

समाजवादी पार्टी में अपनी वापसी के बाद जयवीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रोदय समागम में जाना उनकी विचारधारा को जानना भर था. वह पार्टी के पहले से ही सिपाही रहे हैं और उनका इरादा कभी भी भाजपा का पल्ला थामना नहीं था. उन्होंने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिए वह दिन-रात काम करेंगे और 2019 लोकसभा चुनाव में पार्टी को जिताने उनका लक्ष्य है.

लव-जिहाद के बहाने मेडिकल छात्र के घर में घुसे विहिप कार्यकर्ता, 8 घंटे तक पुलिस ने युगल को हिरासत में रखा

25 फरवरी 2018 को मेरठ के जागृति बिहार एक्सटेंशन में आयोजित आरएसएस के राष्ट्रोदय समागम में जयवीर सिंह संघ की वेशभूषा में नजर आए थे. उन्होंने समागम में हिस्सा भी लिया था और सरसंघचालक मोहन भागवत का उद्बोधन भी सुना. बाद में समागम से निकलते समय मीडिया की नजर उन पर पड़ी और उनके फोटो अखबारों में छपे. सोशल मीडिया पर उनका आरएसएस प्रेम जगजाहिर होने पर उन्हें सपा हाईकमान ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था.