उत्तर प्रदेश: 12 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया इनामी अपराधी, हत्या के बाद हो गया था फरार
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रामशंकर ने 17 अप्रैल, 2006 को ईंटो गांव में राधेश्याम और उसकी नाबालिग पुत्री की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी और उसके बेटे अखिलेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अदालत के आदेश पर कुर्की होने के बाद भी वह फरार चल रहा था.
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में जालौन जिले की गोहान पुलिस ने बारह साल पूर्व ईंटो गांव में कुल्हाड़ी से हमला कर पिता-पुत्री की हत्या कर फरार चल रहे बीस हजार रुपए के इनामी बदमाश को एक मुठभेड़ के गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी एसपी ने शनिवार को दी.
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रामशंकर ने 17 अप्रैल, 2006 को ईंटो गांव में राधेश्याम और उसकी नाबालिग पुत्री की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी थी और उसके बेटे अखिलेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. अदालत के आदेश पर कुर्की होने के बाद भी वह फरार चल रहा था. इसके ऊपर बीस हजार रुपये का इनाम घोषित था.
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सरावन चौराहे के पास पहुंची गोहान पुलिस को देखकर उसने तमंचे से फायर कर भागने लगा, जिसे पुलिस हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया गया है.
बता दें कि यूपी के योगी राज में लगभग हर रोज पुलिस एनकाउंटर हो रहे हैं. ताजा मामला बुलंदशहर का है जहां पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.