जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में इसके उल्लंघन के 1012 मामले दर्ज किये हैं. इस दौरान पुलिस ने अब तक 2302 लोगों को भी हिरासत में लिया है.


जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से जारी किये आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन के 1012 मामले दर्ज किये गए हैं. तीन सप्ताह से अधिक समय से जारी लॉकडाउन के दौरान केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अब तक 1295 ऐसी दुकानों को सील किया गया जो अवैध रूप से चलाई जा रही थीं. इसके साथ ही 2303 लोगों को लॉकडाउन न मानने के आरोपों के चलते हिरासत में लिया गया.


पुलिस का दावा है कि कश्मीर संभाग में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 568 मामले दर्ज किये गए, जिनमें 64 दुकानो और 447 वाहनों को ज़ब्त किया गया. कश्मीर में लॉकडाउन न मानने के आरोप में 1691 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से 1683 लोगों को काउंसलिंग के बाद रिहा कर दिया गया. वहीं जम्मू संभाग में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 444 मामले दर्ज किये गए हैं. इस दौरान पुलिस ने 193 दुकानें सील की और 591 वाहन ज़ब्त किये. लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने 612 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से 608 को काउंसलिंग के बाद रिहा कर दिया गया.



Coronavirus: टेस्ट निगेटिव आने के बाद 14 कश्मीरी लड़कियों को मिली घर जाने की इजाजत



जम्मू कश्मीर: ईंट भट्ठों में 20 अप्रैल से कामकाज शुरू करने के आदेश, 50,000 लोग करते हैं काम