(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू: केंद्र की उच्च स्तरीय टीम ने लिया सीमा का जायजा, बॉर्डर पर BSF जवानों की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की
कुछ दिनों से सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की खबरें आ रहीं थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने पांच सदस्यों की टीम को जम्मू में अतंरराष्ट्रीय सीमा पर हालातों का जायजा लेने के लिए भेजा.
जम्मू: पाकिस्तान द्वारा घुसपैठ की खबरों के बीच केंद्र सरकार की तरफ से भेजी गई पांच सदस्यों की उच्च स्तरीय टीम ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा किया. इस टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों की संख्या को बढ़ाने की सिफारिश की है.
बुधवार को केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त बीएसएफ अधिकारियों की पांच सदस्यों की उच्च स्तरीय टीम ने जम्मू में पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा का दौरा किया. इस टीम ने पाकिस्तान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती घुसपैठ, स्निपिंग और ड्रोन्स द्वारा निगरानी या तस्करी की घटनाओं पर नजर रखने के लिए सीमा पर बीएसएफ जवानों और अधिकारियों की तैनाती को बढ़ाने की सिफारिश की है.
केंद्र द्वारा भेजी गई इस टीम ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू और उनके सलाहकार राजीव राय भटनागर से मुलाकात की. इसमे टीम ने सीमा पर बीएसएफ द्वारा सीमा पर घुसपैठ, स्निपिंग और ड्रोन्स द्वारा निगरानी या तस्करी की घटनाओ पर नजर रखने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इस टीम ने सीमा पर लगाए गए आधुनिक उपकरणों की भी जानकारी दी.
इस टीम ने उपराज्यपाल को जानकारी दी कि बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की हर नापाक साजिश का मुहतोड़ जवाब देने के लिए तैनाती को "रि-डेप्लॉय और एनहान्स" करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही बीएसएफ सीमा पर घुसपैठ को रोकने के लिए थ्री-टियर सुरक्षा के इंतजाम भी करेगी. इसके साथ ही सीमा पर बीएसएफ नई और अति-आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करेगी ताकि पाकिस्तान की तरह से हो रही स्निपिंग और और ड्रोन द्वारा निगरानी की घटनाओं को रोका जाए.
ये भी पढ़ें
सुसाइड या एक्सीडेंट: जम्मू में BSF जवान की खुद की बंदूक से गोली लगने से मौत जम्मू-पठानकोट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत