श्रीनगर: केंद्र सरकार की तरफ से विभिन राज्यों में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित तरीके से घर वापस भेजे जाने के फैसले के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रशासन ने अगले 24 घंटो में सभी फंसे हुए लोगों के लिए दिशा निर्देश जारी करने की घोषणा की है और इसके साथ-साथ अनियंत्रित तरीके से सफ़र करने वालों के लिए चेतावानी भी जारी की है.
प्रदेश के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. ट्वीट में कहा गया है कि प्रदेश प्रशासन बहुत जल्द वापसी के लिए ज़रूरी दिशा निर्देश जारी करेगा. सभी लोगों को संयम से काम लेते हुए इसका इन्तजार करना होगा.
ट्वीट में आगे चेतावनी देते हुए रोहित कंसल ने सभी ऐसे लोगों को जो बिना सरकारी आदेश के अपनी मर्ज़ी से प्रदेश में आने की कोशिश करेंगे उनको 21 दिन तक कठुआ में क्वॉरन्टीन सेंटरों में रखा जाएगा. इसलिए प्रदेश सरकार ने लोगों को बिना सरकारी आदेश और स्वीकृति के सफ़र ना करने की सलाह दी है.
लॉकडाउन के चलतेजम्मू कश्मीर के सैकड़ों छात्र, कारोबारी, मजदूर और अन्य लोग देश के विभिन प्रदेशों में फंस गए है. अभी तक प्रशासन लगभग 8500 लोगों को वापस ला चुका है, लेकिन ज़्यादातर लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
जम्मू: कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया अदा करने और लोगों को जागरुक करने के लिए छात्रों ने सड़क पर बनाईं पेंटिंग्स
Lockdown: केंद्र सरकार के फैसले से शेल्टर होम में रह रहे लोगों में जगी घर वापसी की उम्मीद