जम्मू कश्मीर: उपराज्यपाल ने कहा- लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की स्थिति से निपटने के लिए एक प्रभावी योजना बनाएं अधिकारी
उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने अधिकारियों को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की स्थिति से निपटने के लिए प्रभावी योजना बनाने के साथ ही इस महामारी से निपटने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए हैं.
जम्मू: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने तीन मई को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की स्थिति से निपटने के लिए एक प्रभावी योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जम्मू कश्मीर के बैंक डिजिटल सुविधाओं के जरिए लोगों तक पहुंच बनाये. उन्होंने कहा कि बैंकों को चाहिए कि वो अपने ग्राहकों के बीच यूपीआई, भीम और क्यूआर के इस्तेमाल को लोकप्रिय बनाएं.
सोमावर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग में भाग लेने के बाद अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उपराज्यपाल ने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए सभी अधिकारी अपने अपने स्तर पर कोरोना को मात देने के लिए जुड़े कामों की लगतार निगरानी करें. उन्होंने कहा कि इस महामारी से संक्रमित मरीज़ों की पहचान, उपचार और रोकथाम के लिए टेस्टिंग ही अकेला विकल्प है.
उपराज्यपाल ने कहा कि कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए टेस्टिंग की मौजूदा गति को बनाये रखने के साथ ही इसमें तेज़ी लाने की सम्भावनाओं को भी तलाशें.इस बैठक में उपराज्यपाल ने प्रदेश में घोषित रेड ज़ोन्स में पाबंदियों को और सख्ती से लागू करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन रेड ज़ोन्स में की गयी एक गलती सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है. इस बैठक में उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल को भी लोगो में बढ़ाने की दिशा में कदम उठाने को कहा.
जम्मू पुलिस ने किया शराब तस्करों को गिरफ्तार, 131 बोतलें बरामद
जम्मू: शराब की तस्करी की शिकायतों को लेकर आबकारी विभाग सख्त, चलाएगा जांच अभियान