नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में बीजेपी के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की हत्या के मामले में एनआईए ने आज 6 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र जम्मू कश्मीर की विशेष अदालत में पेश किया. इनमें तीन आरोपी विभिन्न मुठभेड़ मे मारे जा चुके हैं. आरोप पत्र में बताया गया है कि इस जांच के दौरान आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों और ओवरग्राउंड वर्कर्स की बड़ी साजिश का पता चला. साथ ही यह भी बताया गया है कि इस मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन के फरार कमांडर जहांगीर सरोडी का भी हाथ है, जिसकी तलाश की जा रही है.
एनआईए के एक आला अधिकारी ने बताया की 1 नवंबर 2018 को किश्तवाड़ में बीजेपी के जम्मू कश्मीर के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार की हत्या कर दी गई थी. जांच के दौरान पता चला था कि यह हत्या आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकवादियों ने की है. जांच के दौरान इस मामले में निसार अहमद शेख, निसार अहमद भट्ट और आजाद हुसैन बागवान को 20 नवंबर 2019 को गिरफ्तार किया गया था. यह सभी किश्तवाड़ के रहने वाले बताए गए थे. जांच के दौरान ये भी पता चला कि यह तीनों आरोपी तीन आतंकवादियों ओसामा बिन जावेद, हारून अब्बास वाणी और जाहिद हुसैन को हर तरह की सहायता प्रदान करते थे. यह भी आरोप है कि इन्हीं आतंकवादियों ने परिहार बंधुओं की हत्या की थी.
एनआईए के आला अधिकारी ने बताया कि इस जांच के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों और ओवर ग्राउंड वर्कर की बड़ी साजिश का पता चला, जिसके मुताबिक आतंकवादी इन ओवरग्राउंड वर्कर के जरिए डोडा, किश्तवाड़ और रामबन में आतंकवाद की बड़ी घटनाओं को अंजाम देना चाहते थे. इन आतंकवादियों ने ना केवल परिहार बंधुओं की हत्या को अंजाम दिया, बल्कि साल 2019 में किश्तवाड़ में भी तीन अन्य आतंकवादी वारदातों को अंजाम दिया. जांच के दौरान पता चला कि किश्तवाड़ जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर जहांगीर सरोडी के नेतृत्व में उक्त साजिश के तहत आरोपी व्यक्तियों ने आतंकवादी संगठन की गतिविधियों को बनाए रखने के लिए धन जुटाने के तरीके और साधन तैयार किए.
इसके तहत इन लोगों ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पुलिस और निजी सुरक्षा अधिकारियों के हथियार भी लूटे. एनआईए का दावा है कि जिन आरोपी आतंकवादियों ओसामा बिन जावेद, हारून अब्बास वाणी और जाहिद हुसैन ने बीजेपी के राज्य सचिव की हत्या की थी. उन तीनों को साल 2019 और जनवरी 2020 के दौरान रामबन और डोडा में सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में मार गिराया गया था. एनआईए ने आज आरोपियों के खिलाफ जम्मू कश्मीर की विशेष अदालत में अपना आरोप पत्र दाखिल किया.
जिन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है, उनमें तीन मृतक आतंकियों के नाम अलग खाने में लिखे गए हैं, जबकि गिरफ्तार आतंकवादियों के सहयोगियों निसार अहमद शेख , निसार अहमद भट्ट और आजाद हुसैन बागवान के खिलाफ आरोप पत्र विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत दायर किया गया है. आरोप पत्र में यह भी बताया गया है कि इस मामले में फरार आरोपी जहांगीर सरोडी और अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ आगे की जांच जारी है.
Economic Package: Nirmala Sitharaman ने किए कृषि और किसान के लिए बड़े एलान । Full PC