जम्मू-कश्मीर: ट्रांसपोर्टरों ने दी प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई रोकने की चेतावनी, इन मांगों को लेकर कर रहे हैं हड़ताल
ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि अगर हमारी मागों पर सरकार अगले एक सप्ताह तक कोई फैसला लेकर आदेश जारी नहीं करती तो हम प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल की सप्लाई ठप कर देंगे.
जम्मू: यात्री किराये में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे जम्मू कश्मीर के ट्रांसपोर्टरों ने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है. हड़ताली ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि अगर उनकी मांगो का निपटारा एक सप्ताह में नहीं किया गया तो वो प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल की सप्लाई रोक देंगे.
ऑल जे एंड के ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले अपनी लड़ाई लड़ रहे प्रदेश के 75000 से अधिक कमर्शियल वाहनों के मालिकों का दावा है कि अगर प्रदेश सरकार उनकी मांगो का निपटारा नहीं करते तो वो प्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थो की सप्लाई रोक देंगे.
गौरतलब है कि अपने मांगो के समर्थन में सड़को पर उतरे इन ट्रांसपोर्टरों से सरकार ने 4 जून को बैठक की थी जिसमें इनकी मांगों पर 10 जून तक कोई फैसला लेने की बात कही गयी थी. लेकिन, जब 10 जून तक ट्रांसपोर्टरों को सरकार की बातचीत का कोई न्योता नहीं मिला तो जम्मू में गुरूवार को एसोसिएशन की बैठक हुई जिसमे प्रदेश के ट्रक, बस, मेटाडोर, ऑयल टैंकर, टैक्सी और ऑटो यूनियन के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
Coronavirus: दिल्ली के कोरोना अस्पतालों में सभी बेडों पर दी जाएगी ऑक्सीजन की सुविधा भारत में बनेगा नासा का VITAL वेंटिलेटर, तीन कंपनियों को मिला लाइसेंस